लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने 514 करोड़ की 58 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लखनऊ: नगर विकास मंत्री ने 514 करोड़ की 58 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को गोमती नगर विस्तार स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पेयजल व सीवरेज की 514 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरीकरण आर्थिक समृद्धि का आधार है। जो क्षेत्र आर्थिक रूप से अधिक विकसित हुए हैं, उसमें नगरीय विकास ने …

लखनऊ। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने मंगलवार को गोमती नगर विस्तार स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में पेयजल व सीवरेज की 514 करोड़ रुपये की 58 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगरीकरण आर्थिक समृद्धि का आधार है। जो क्षेत्र आर्थिक रूप से अधिक विकसित हुए हैं, उसमें नगरीय विकास ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है।

प्रदेश में नगर विकास के क्षेत्र में अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है। इनमें स्मार्ट सिटी मिशन, अमृत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) आदि के माध्यम से प्रदेश के निवासियों को जीवनोपयोगी व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने नगर विकास द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी।इस अवसर पर सचिव नगर विकास व प्रबन्ध निदेशक जल निगम अनिल कुमार, विशेष सचिव नगर विकास डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, निदेशक स्थानीय निकाय शकुन्तला गौतम व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ठंड में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता न मिले-मुख्य सचिव

लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि ठंड में कोई भी व्यक्ति सड़क या खुले में सोता हुए न मिले। उन्होंने कहा कि गरीबों को कम्बल वितरण व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की तत्काल व्यवस्था की जाये। मुख्य सचिव सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्था का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। मुख्य सचिव ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो चुका है। सभी जिलाधिकारी रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का एक बार निरीक्षण अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि ओमिक्रान से बहुत सावधान रहने की आवश्यकता है। वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ायें। उन्होंने गोवंश आश्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का साप्ताहिक सत्यापन निरीक्षण कराने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें:-राजधानी के तालाबों से नहीं हटे अवैध कब्जे, रसूखदारों के आगे घुटने टेक रहे अधिकारी