लखनऊ: मनीष गुप्ता हत्याकांड में अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, जानें मामला

लखनऊ: मनीष गुप्ता हत्याकांड में अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू, जानें मामला

लखनऊ। गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड में जिलाधि​कारी और एसपी समेत संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के​ खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने पूर्व में मुकदमा दर्ज किया था। अब आयोग ने प्रकरण यूपी से मामला जुड़ा होने के कारण राज्य मानवाधिकार के सचिव …

लखनऊ। गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड में जिलाधि​कारी और एसपी समेत संबंधित थाने के पुलिस कर्मियों के​ खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में आयोग ने पूर्व में मुकदमा दर्ज किया था। अब आयोग ने प्रकरण यूपी से मामला जुड़ा होने के कारण राज्य मानवाधिकार के सचिव को कार्रवाई के लिए निर्देश भी जारी कर दिया है।

दरअसल घटना के बाद रामपुर निवासी प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की याचिका पर ये मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पुलिस एवं आला अधिकारियों पर मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में दानिश खान ने गंभीर आरोप लगाये थे। दानिश का आरोप था कि गोरखपुर के इस चर्चित प्रकरण में पुलिस लीपा-पोती की कोशिश कर रही है, जबकि मनीष गुप्ता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसकी झूठी कहानी की पोल खोलकर रख दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि मनीष के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। मनीष के सिर के अगले हिस्से पर तेज प्रहार किया गया, जिससे उनके नाक के पास से खून बह रहा था। हालांकि, पुलिस ने घटना के बाद अपने पहले बयान में इसे हादसे में हुई मौत बताया था। उन्होंने डीएम, एसएसपी और संबंधित थाना पुलिस पर कार्रवाई की मांग की।

पति की पिटाई से पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज बारदात का मामला प्रकाश मे आया है, जिसमें पति ने अपनी ही पत्नी की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-अमेठी: पति की पिटाई से पत्नी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार

कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद : 22.55 करोड़ से मुरादाबाद में बन रही मंडलीय खाद्य प्रयोगशाला, जल्द हो सकेगी जांच
जलवायु परिवर्तन से मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों पर असर पड़ने की आशंका, शोध में यह बात आई सामने
मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर
लखनऊ: दुष्कर्म के बाद युवती का कराया गर्भपात, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बना रहा था धर्मांतरण दबाव, गिरफ्तार