लखनऊ: एफएसडीए ने 3846 लीटर घटिया ब्लेंडेड ऑयल किया सीज, मचा हड़कंप

लखनऊ: एफएसडीए ने 3846 लीटर घटिया ब्लेंडेड ऑयल किया सीज, मचा हड़कंप

लखनऊ। त्योहार पर खाद्य सामग्री विशेष तौर पर तेल और रिफाइंड में मिलावट की आशंका पर एफएसडीए टीम ने मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर प्रालि. पर छापेमारी कर 3846 लीटर घटिया ब्लेंडेड ऑयल सीज कर दिया। जिसकी कीमत लगभग सात लाख 74 हजार छह सौ रुपये है। यह जानकारी एफएसडीए के अभिहित अधिकारी एसपी …

लखनऊ। त्योहार पर खाद्य सामग्री विशेष तौर पर तेल और रिफाइंड में मिलावट की आशंका पर एफएसडीए टीम ने मंगलवार को मोहनलालगंज स्थित अडानी विल्मर प्रालि. पर छापेमारी कर 3846 लीटर घटिया ब्लेंडेड ऑयल सीज कर दिया। जिसकी कीमत लगभग सात लाख 74 हजार छह सौ रुपये है।

यह जानकारी एफएसडीए के अभिहित अधिकारी एसपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मौके से 3846 लीटर ब्लैंडेड ऑयल को गुणवत्ता के संदेह पर सील कर कारोबारी की अभिरक्षा में सीज कर दिया।

उन्होंने बताया कि मोहनलाल गंज में ही शीतल फार्मा पर भी छापेमारी की की गयी। यहां से टीम ने भंडारित चोकोलेट फ्लेवर्ड मिल्क और केसर फ्लेवर्ड मिल्क को भी गुणवत्ता के संदेह पर सीज कर दिया। सीज किये गए मिल्क की कीमत लगभग 1.58 लाख रुपये है।

घी, गोल्ड रस्क स​हित सरसों तेल के नमूने भरे

विशेष अभियान में मंगलवार को एफएसडीए टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर घी, गोल्ड रस्क सहित सरसों तेल के नमूने भरे। अभिहीत अधिकारी ने बताया कि शीतल फार्मा से घी, अनन्त फूड से हनी गोल्ड रस्क, अडानी विल्मर से फार्चुन ब्रांड का बेसन, सरसों का तेल, इलायची रस्क, टूटी फ्रूटी के नमूने भरे गये।

इसके अलावा इंदिरा नगर में श्री ट्रेडर्स से सरसों का तेल, गोकुल गाय का दूध, बटर स्टोरी से पतीसा रोल, बूंदी लड्डू, नमस्ते इण्डिया आशियाना से दूध, दही, पनीर, घी और आइसक्रीम, सविता किराना स्टोर बंथरा से रंगीन पापड़, विकास नगर स्टोर से मुंगोरी, चना आटा और जौं आटा का नमूना लिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गोरखपुर में होली मनाएंगे योगी, नागरिकों और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात