लॉन्च हुई boAt Primia ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, मोबाइल को बिना छुए उठा पाएंगे कॉल!

लॉन्च हुई boAt Primia ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच, मोबाइल को बिना छुए उठा पाएंगे कॉल!

boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच boAt Primia को लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन स्पीकर, लैदर स्ट्रैप, माइक्रोफोन, शानदार मैटालिक डिजाइन के साथ ही बेहतरीन AMOLEd डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए आपको इस वॉच की खूबियों से लेकर कीमत तक की डीटेल जानकारी देते हैं। इस स्मार्टवॉच …

boAt ने अपनी नई ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच boAt Primia को लॉन्च कर दिया है, इस स्मार्टवॉच में एक बिल्ट-इन स्पीकर, लैदर स्ट्रैप, माइक्रोफोन, शानदार मैटालिक डिजाइन के साथ ही बेहतरीन AMOLEd डिस्प्ले जैसे खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए आपको इस वॉच की खूबियों से लेकर कीमत तक की डीटेल जानकारी देते हैं।

इस स्मार्टवॉच में आपको खूबसूरत डिजाइन तो देखने को मिलेगा ही साथ ही कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का स्पेशल फीचर भी दिया है, ब्लूटूथ कॉलिंग के जरिए आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एक बेहद स्मूथ और कंफर्टेबल कॉलिंग का मजा उठा सकते हैं। स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 454×454 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन है। इसका फायदा ये है कि धूप में भी निकलने पर आपको इमेज एकदम क्रिस्टल क्लियर नजर आएगी और डिटेल्स भी एकदम शार्प देखने को मिलेंगी।

यूजर्स सीधा boAt Primia में बात कर सकते हैं और अपने स्मार्टफोन पर गूगल या Siri वॉयस असिस्टेंट से तुरंत जुड़ सकते हैं। यही नहीं इस स्मार्टवॉच में इसके अलावा कई शानदार फीचर्स भी मौजूद हैं, इनमें इन-बिल्ट हार्ट रेट, SPO2,स्ट्रेस लेवल ट्रैकर जैसे फीचर्स मौजूद हैं जो यूजर्स को उनके स्वास्थ्य जैसे स्टेप काउंट्स, कैलोरी बर्न रिकॉर्ड और तय की गई दूरी को ट्रैक करने में मदद करता है।

इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में स्लीप ट्रैकर भी देखने को मिलेगा जो यूजर्स के नींद के पैटर्न को बताएगा और यूजर्स को इस बात के लिए भी गाइड करेगा कि वे कैसे बेहतर तरीके से नींद ले सकते हैं। यही नहीं इस स्मार्टवॉच में 11 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड भी हैं।

ये स्मार्टवॉच यूजर्स के बीएमआई के हिसाब से उनके फिटनेस प्लान को कस्टमाइज कर सकती है ताकि यूजर्स अपने फिटनेस गोल्स को हासिल कर सकें। यही नहीं इस स्मार्टवॉच के सहारे आप अपने ईमेल, मैसेज और कॉल्स के लिए स्मार्ट अपडेट्स और नोटिफिकेशन्स हासिल कर सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में एक स्ट्रॉन्ग बैटरी भी दी गई है जो आपको 7 दिनों की शानदार बैटरी लाइफ देती है।

खास बात ये है कि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही कई आकर्षक फीचर्स से लैस ये स्मार्टवॉच पहले 1000 ग्राहकों के लिए 3999 रुपए में पर उपलब्ध है, लोग चाहे तो Amazon या boAt वेबसाइट से इसे खरीद सकते हैं, बता दें कि इस वॉच की असल कीमत 4499 रुपए है।

इसे भी पढ़ें- भारत में लॉन्च होगा शानदार iQOO Neo 6 स्मार्टफोन!, फीचर्स जानकर रह जाएंगे दंग

ताजा समाचार