लखीमपुर खीरी: चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा ई रिक्शा, महिला गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी: चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटा  ई रिक्शा, महिला गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। चालक को चाट में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला समेत दो लोग ई-रिक्शा लूट ले गए। थाना खीरी की शंकरपुर पुलिस पिकेट के पास बेहोशी की हालत में पड़े मिले चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर एक महिला को हिरासत में लिया है। लुटेरे ई-रिक्शा के …

लखीमपुर खीरी,अमृतविचार। चालक को चाट में नशीला पदार्थ खिलाकर महिला समेत दो लोग ई-रिक्शा लूट ले गए। थाना खीरी की शंकरपुर पुलिस पिकेट के पास बेहोशी की हालत में पड़े मिले चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ई-रिक्शा बरामद कर एक महिला को हिरासत में लिया है।

लुटेरे ई-रिक्शा के साथ ही उसके पास से नगदी, मोबाइल आदि सामान भी ले गए। सीतापुर जिले के थाना हरगांव के गांव चंदनापुर निवासी नेतराम ने बताया कि उनका भाई हेतराम लखीमपुर शहर में अपना ई-रिक्शा चलाता है। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर बुधवार की शाम हेतराम बेहोशी की हालत में थाना खीरी की शंकरपुर पिकेट के पास पड़ा था, जबकि उसका ई-रिक्शा गायब था।

पुलिस ने उसके भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और डायरी पर लिखे मोबाइल नंबर से परिवार को सूचना दी। सूचना पर कुछ देर बाद परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल में भर्ती हेतराम ने होश में आने पर परिवार वालों को बताया कि वह अपना ई-रिक्शा लेकर बुधवार की दोपहर रोडवेज पुलिस चौकी क्षेत्र के हीरालाल चौराहा पर खड़ा था।

इसी बीच एक युवक आया और राजापुर चलने की बात कहकर बैठ गया। वह उसे लेकर राजापुर चौराहा पहुंचा। जहां पर उसे एक महिला बच्चे के साथ खड़ी मिली। कथित युवक ने महिला को अपनी भाभी बताया। उसे बैठाकर उसे रवहीं पुल चलने की बात कही। वह पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर रवहीं पुल पहुंचा। चालक ने बताया कि रवहीं पुल पर कथित युवक दो टिक्की बनवाकर लाया।

एक टिक्की महिला को दी और दूसरी टिक्की उसे दे दी। टिक्की खाने के बाद उसे नहर पटरी पर झमपुरवा की तरफ लेकर कथित युवक चल दिया। कुछ देर बाद उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। उसके बाद उसे कुछ पता नहीं चला। जब उसकी आंख खुली तो देखा कि वह अस्पताल में भर्ती है। उसकी जेब में रखी 2600 रुपये की नगदी, मोबाइल आदि भी गायब था।

इधर सूचना मिलने के बाद परिवार वाले ई-रिक्शा की तलाश में जुट गए। तलाश के दौरान उनकी नजर नकहा में एक दुकान के पास खड़े ई-रिक्शे पर पड़ी। जब वह मौके पर पहुंचे तो एक युवक उसकी बैटरी खोल रहा था। परिवार वालों ने मामले की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर के मोहल्ला पिपरिया निवासी गुड़िया श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि युवक भागने में सफल रहा। पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने कथित युवक का नाम अजय श्रीवास्तव बताया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

वाह रही पुलिस:
लूट, छिनैती और चेन स्नेचिंग को रोकने में नाकाम सदर कोतवाली पुलिस रोडवेज चौकी इंचार्ज के बचाव में नजर आई। 72 घंटे के भीतर रोडवेज चौकी क्षेत्र में तीसरी लूट की हुई वारदात मामले में पुलिस ने धाराअ ों में भी खूब खेल किया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की जगह पुलिस ने चौकी इंचार्ज टीटू कुमार की तरफ से लूट की बजाय चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और ई-रिक्शा की बरामदगी व महिला की गिरफ्तारी दिखाकर बैडवर्क को गुडवर्क बना डाला।

होली का त्योहार नजदीक आते ही शहर में पुलिस की नाकामी के कारण छिनैती, चेन स्नेचिंग और लूट की घटनाएं होने लगी हैं। पिछले 72 घंटे के भी भीतर एक चेन स्नेचिंग, पर्स छिनैती और अब ई-रिक्शा लूट की वारदात हुई। यह तीनों घटनाएं रोडवेज चौकी क्षेत्र में हुईं। चेन स्नेचिंग और पर्स छिनैती की वारदात को पुलिस ने यह कहकर दर्ज नहीं किया कि पीड़ितों ने तहरीर नहीं दी।

गौर करने वाली बात यह है कि ई-रिक्शा लूट मामले में पीड़ित चालक के भाई ने जब पुलिस को घटना की तहरीर दी तो पुलिस ने उसे लेने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आनन-फानन में चौकी इंचार्ज रोडवेज टीटू कुमार की तरफ से पकड़ी गई महिला गुड़िया देवी को नामजद कर रिपोर्ट दर्ज कर ई-रिक्शा की बरामदगी दिखाई। खासबास तो यह है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में धाराअों में भी खेल किया। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और 411 लगाई है। जबकि चालक जहरखुरान का शिकार हुआ। वह जिला अस्पताल में भर्ती है।

चौकी इंचार्ज रोडवेज टीटू कुमार की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे। उसी के हिसाब से धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ई-रिक्शा भी बरामद हो गया है।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर खीरी: ट्रैफिक प्लान ध्वस्त हर तरफ लग रहा जाम

ताजा समाचार

Chitrakoot: जानलेवा हमले में दोषी पिता-पुत्र समेत चार को सात साल कैद, कोर्ट ने इतने रुपये का लगाया जुर्माना
Banda: सीएम योगी ने लोगों से की अपील, बोले- बुन्देलखण्ड को लूटने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसाना
पीलीभीत: कार्डधारक की डेढ़ साल पहले हो गई मौत, कोटेदार ने रिश्तेदार का चढ़वा दिया नाम और बांट रहा राशन
अल्मोड़ा: गर्मियों में दूषित पानी मुहैया करा रहा विभाग 
पीलीभीत: दूसरी शादी करने पहुंचा तीन बच्चों का पिता, पहली पत्नी ने पकड़ा और कर दिया हंगामा
श्रावस्ती पहुंचे पूर्व विधायक दिलीप वर्मा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पार्टी में हुए हैं शामिल