लखीमपुर-खीरी: कच्ची दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर दो बच्चों की मौत, तीन घायल

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव बाजपेई में सोमवार की सुबह एक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। जिसके मलबे के नीचे पांच बच्चे दब गए। चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण मलबा हटाकर दबे बच्चों को जब तक बाहर निकालते। इससे पहले ही दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव बाजपेई में सोमवार की सुबह एक कच्ची दीवार भरभराकर ढह गई। जिसके मलबे के नीचे पांच बच्चे दब गए। चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण मलबा हटाकर दबे बच्चों को जब तक बाहर निकालते। इससे पहले ही दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं। डीएम-एसपी ने गांव पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार वालों को ढांढस बंधाया। उसके बाद जिला अस्पताल जाकर घायल बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

हादसा सोमवार की सुबह करीब नौ बजे हुआ। गांव निवासी उमेद (8) पुत्र समसुद्दीन, मोहम्मद साजेब (9) पुत्र मेहताब, शाबान (10) पुत्र इरफान, कफिल (12) पुत्र निसार और साईमा (8) पुत्री सलमान गांव में दिलवरी पत्नी अजीज के घर पर पास 40वें के रखे ताजिए देखने गए थे। उसके बाद सभी बच्चे वहीं पर दीवार के पास खेलने लगे। रविवार को आठ घंटे हुई घनघोर बारिश के कारण दिलवरी के घर की मिट्टी की दीवार भीगी हुई थी। उस पर छप्पर भी पड़ा था। अचानक दीवार भरभराकर छप्पर समेत ढह गई। जिससे दीवार के पास खेल रहे सभी पांचों बच्चे मिट्टी के मलबे के नीचे दब गए।

हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। चीख पुकार और दीवार गिरने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में दीवार का मलबा और छप्पर हटाने लगे। ग्रामीण जब तक मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकालते। इससे पहले ही उमेद और मोहम्मद साजेब की मौत हो चुकी थी। साईमा, कफिल और शाबान घायल थे। सूचना पाकर मौके पर बच्चों के परिवार वाले भी पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई।

आनन फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। सूचना पाकर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन, एडीएम संजय सिंह, एएसपी अरुण सिंह, एसडीएम (सदर) श्रद्धा सिंह, डीपीआरओ सोम्यशील सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अफसरों ने घटना स्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद डीएम और एसपी जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल तीनों बच्चों का हाल जाना। डॉक्टरों को बच्चों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- निघासन पहुंचे आठवले, कहा- साढ़े सोलह लाख की आर्थिक सहायता, भाई को मंत्रालय में मिलेगी नौकरी

 

ताजा समाचार

केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है
Chandu Champion Trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए अभिनेता
दिल्ली: AAP का प्रदर्शन आज, BJP मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा...ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़
चौथी बार संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल, जानिए क्या बोले?
Amethi Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के मतदान में स्मृति और केएल शर्मा को देनी होगी अग्नि परीक्षा