काशीपुर: मोबाइल व साइकिल नहीं दिलाने से नाराज किशोर पहुंच गया उत्तरकाशी

काशीपुर: मोबाइल व साइकिल नहीं दिलाने से नाराज किशोर पहुंच गया उत्तरकाशी

काशीपुर, अमृत विचार। फोन और साइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज किशोर गुस्से में बिना बताए हरिद्वार होते हुए अपने चाचा के घर उत्तरकाशी पहुंच गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। मूलरूप से ग्राम सहापाटा धनगज जिला बाजुरा नेपाल निवासी जमन जोशी ने टांडा चौकी पुलिस को तहरीर देकर …

काशीपुर, अमृत विचार। फोन और साइकिल की डिमांड पूरी नहीं होने से नाराज किशोर गुस्से में बिना बताए हरिद्वार होते हुए अपने चाचा के घर उत्तरकाशी पहुंच गया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।

मूलरूप से ग्राम सहापाटा धनगज जिला बाजुरा नेपाल निवासी जमन जोशी ने टांडा चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह करीब आठ वर्ष गिरीताल में अकेला रहकर कंबल बेचने का काम करता था। करीब चार महीने से परिवार को भी साथ ले गया है। अब वह टांडा उज्जैन में किराए के मकान में रहता है।

9 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे उसका 12 वर्षीय पुत्र माधव जोशी बिना बताए घर से चला गया। पास पड़ोस व रिश्तेदारी में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर की तलाश शुरू कर दी है। टांडा चौकी प्रभारी मनोज जोशी ने बताया कि पुलिस ने टांडा उज्जैन, रामनगर रोड, रोडवेज बस स्टेशन की सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस को रोडवेज बस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में हरिद्वार जाने वाली बस में बैठता दिखाई दिया।

साथ ही उसकी फोटो भी ग्रुप के माध्यम से फैलाई गई। नेपाल में भी फोटो सर्कुलेट की गई। मंगलवार की सुबह सूचना मिली की वह उत्तरकाशी में अपने चाचा के घर पहुंच गया है। उसके परिजनों ने बताया था कि वह मोबाइल और साइकिल की डिमांड कर रहा था।

ताजा समाचार

Digital Arrest : 48 घंटे डॉक्टर को बनाया बंधक, कुरियर से आपत्तिजनक सामग्री मंगवाने की बात कहकर ऐंठ लिए 95 लाख रुपये
Kanpur Dehat: प्रेमी की मौत के बाद फंदे पर झूल प्रेमिका ने दी जान, मौत से पहले दोनों में विवाद की चर्चा, छानबीन शुरू
Lucknow News : कोर्ट की फटकार के बाद चार माह बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, ई-रिक्शे पर बैठी महिला का बैग काटकर पार किए 4 लाख के गहने
Kanpur: होटल में बेहोश मिला सींचपाल, अस्पताल में मौत, बहन को लेने शुक्रवार को मुंबई जाना था, परिजनों ने कहा ये...
शाहजहांपुर में कुकर फटने से हादसा, महिला बुरी तरह झुलसी
Kanpur: कार और बाइक में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, दमकलकर्मियों ने पाया काबू,