कानपुर: साधू के शिष्य ने नाबालिग से की दरिंदगी, ग्रामीणों के थाने में हंगामे के बाद रिपोर्ट दर्ज

कानपुर/घाटमपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के एक गांव में साधू के शिष्य ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पांच दिन पहले किए गए दुष्कर्म की तहरीर देने के बाद भी जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो परिवार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। शनिवार रात को एसपी और सीओ घटनास्थल पर …

कानपुर/घाटमपुर, अमृत विचार। घाटमपुर के एक गांव में साधू के शिष्य ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पांच दिन पहले किए गए दुष्कर्म की तहरीर देने के बाद भी जब रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो परिवार ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की। शनिवार रात को एसपी और सीओ घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे। जिसके बाद आनन-फानन में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी से गांव में बने मंदिर में रहने वाले साधू चुन्नीलाल दिवाकर का चेला छोटू छेड़छाड़ करता था। वह रिश्ते में उसका साला लगता है। उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले छोटू ने बेटी से दुष्कर्म किया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो साधू उनके घर आया और समझौता कराने का दबाव बनाया। उसने रुपये देने नाबालिग बेटी की साले से शादी कराने की बात की। पीड़ित ने बताया कि जब उसने इसका विराध किया और मामले की शिकायत कोतवाली में की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित परिवार ने उच्चाधिकारियों से शिकायत के साथ ही शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। शनिवार शाम को एसपी तेज स्वरूप सिंह और सीओ तेज बहादुर सिंह जांच करने पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। एसपी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है। दोषियों पर जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें –मथुरा: बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के दोषियों की सजा दिलाने को नौवें दिन भी जारी रहा धरना