कन्नौज: एक्शन में आई खाकी, 14 लोगों को भेजा जेल, एसआई ने दर्ज कराया घटना का मुकदमा

कन्नौज: एक्शन में आई खाकी, 14 लोगों को भेजा जेल, एसआई ने दर्ज कराया घटना का मुकदमा

कन्नौज/तालग्राम। डीएम व एसपी ने चार्ज लेने के बाद त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर नगर सहित क्षेत्र के चौदह लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। थाना तालग्राम के उपनिरीक्षक राम प्रकाश ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि ग्राम रसूलाबाद स्थित मंदिर …

कन्नौज/तालग्राम। डीएम व एसपी ने चार्ज लेने के बाद त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर थाना पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर नगर सहित क्षेत्र के चौदह लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा है। थाना तालग्राम के उपनिरीक्षक राम प्रकाश ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि ग्राम रसूलाबाद स्थित मंदिर में अज्ञात लोगों ने प्रतिबंधित अवशेष डाल दिए। इससे हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाएं आहत हुई। एकजुट हुए लोगों ने रोड जाम कर दिया और अज्ञात लोगों ने दुकानों में आग लगा दी। जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ गया।

पुलिस ने उमेश कुमार, बृजेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, पंकज, आसाराम, रवि निवासीगण ग्राम कलकत्तापुवा, निहाल, आशिक, इलियास, अकबर निवासीगण ग्राम रसूलाबाद, सानू पटेल, राजन पटेल, निवासीगण सलेमपुर पट्टी, रहीम निवासी ग्राम गादीपुर जिला इटावा को हिरासत में लेकर सीएचसी में चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना की जांच कराने के बाद जेल भेजने की कारवाई की है।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: तालग्राम उपद्रव के बाद हटाए गए DM, 12 दिन पहले ही संभाली थी कमान