कन्नौज: तालग्राम उपद्रव के बाद हटाए गए DM, 12 दिन पहले ही संभाली थी कमान

कन्नौज: तालग्राम उपद्रव के बाद हटाए गए DM, 12 दिन पहले ही संभाली थी कमान

कन्नौज। शनिवार को तालग्राम क्षेत्र में एक मंदिर में प्रतिबंधित पशु के अवशेष डाले जाने के बाद हुए उपद्रव की गाज जिले के डीएम व एसपी पर गिरी है। शुभ्रांत कुमार शुक्ल नए डीएम व कुंवर अनुपम सिंह नए एसपी बनाये गए हैं। खास यह कि एसपी ने तो 13 दिन पहले चार जुलाई को …

कन्नौज। शनिवार को तालग्राम क्षेत्र में एक मंदिर में प्रतिबंधित पशु के अवशेष डाले जाने के बाद हुए उपद्रव की गाज जिले के डीएम व एसपी पर गिरी है। शुभ्रांत कुमार शुक्ल नए डीएम व कुंवर अनुपम सिंह नए एसपी बनाये गए हैं। खास यह कि एसपी ने तो 13 दिन पहले चार जुलाई को ही कार्यभार ग्रहण किया था। साथ ही तालग्राम थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया। बता दें कि शनिवार को उस समय आक्रोश फैल गया जब तालग्राम के रसूलाबाद स्थित मंदिर में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पड़े देखे गए। तुरंत पहुँची पुलिस ने अवशेष हटाते हुए सफाई करा दी।

लोगों में गुस्सा भड़क गया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार निश्रा, एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एडीएम गजेंद्र कुमार समेत भारी पुलिस व पीएसी बल भी पहुंच गया। खबर आम हुई तो लोगों में गुस्सा भड़क गया।। लोगों ने जाम लगा दिया। पता चलने पर पहुंचे अफसरों समझाकर लोगों को शांत करा दिया। इसके बाद 10 बजे फिर से जाम लगा और तीन घन्टे बाद खुला। इसके बाद आगजनी, तोड़फोड़ की घटनाएं होती रहीं। देर शाम आईजी प्रशांत कुमार, कमिश्नर राजशेखर ने भी पहुंचकर जानकारी ली।

मामले लापरवाही पर एसपी ने कोतवाल हरिश्याम सिंह को सस्पेंड कर दिया, हल्का इंचार्ज पर भी गाज गिरी। इसके बाद देर रात शासन ने जिले में माहौल खराब करने की हफ्ते भर में दूसरी घटना में लापरवाही मानते हुए डीएम राकेश कुमार श्रीवास्तव व हाल ही में आये नए एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव को हटाते हुए प्रतीक्षा सूची में डाल दिया।

चित्रकूट में डीएम रहे शुभ्रांत कुमार शुक्ला को कन्नौज भेजा गया है जबकि लखनऊ में एसपी सतर्कता रहे कुंवर अनुपम सिंह को जिले की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी जिले का चार्ज लेने के साथ तालग्राम स्थित घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

पढ़ें-रायबरेली: करंट लगने से युवक की मौत, साथी झुलसा, सीएचसी रेफर

ताजा समाचार

Auraiya: हिंदी में नंबर कम आने से आहत छात्रा ने उठाया ऐसा कदम, जानकर लोगों के उड़े होश, पढ़ें- पूरी खबर
जितिन प्रसाद बोले- आर्थिक समृद्धि के साथ आगे बढ़ रहे भारत का पूरी दुनिया में डंका
कासगंज: 'शहर की सफाई व्यवस्था से नहीं होगा समझौता', निरीक्षण कर बोलीं पालिकाध्यक्ष 
शाहजहांपुर: हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने पर वकीलों का भड़का गुस्सा, कलेक्ट्र्र्रेट गेट के धरने पर बैठे...लगाया जाम
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं हुई तो भाजपा हो जाएंगी सत्ता से बाहर, बस्ती में बोलीं मायावती
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का PM Modi पर करारा हमला, कहा- नरेंद्र मोदी झूठ बोलने में माहिर