कन्नौज: अस्पताल परिसर में खड़े 4 वाहनों में लगी आग

कन्नौज: अस्पताल परिसर में खड़े 4 वाहनों में लगी आग

कन्नौज, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय परिसर में खड़े 2 वाहन जलकर नष्ट हो गए, जबकि दो अन्य वाहनों के टायर जल गए। चारो वाहनों को जलता देख जनरेटर ऑपरेटर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना की पड़ताल की। जनरेटर ऑपरेटर ने एक महिला पर आग लगाने का शक जाहिर …

कन्नौज, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय परिसर में खड़े 2 वाहन जलकर नष्ट हो गए, जबकि दो अन्य वाहनों के टायर जल गए। चारो वाहनों को जलता देख जनरेटर ऑपरेटर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना की पड़ताल की। जनरेटर ऑपरेटर ने एक महिला पर आग लगाने का शक जाहिर करते हुए सीएमओ को पत्र दिया है।

कन्नौज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोद दीक्षित अस्पताल में मुख्य चिकित्साधिकारी का कार्यालय है। यहां स्वास्थ्य कर्मियों के आवास भी बने हुए हैं। परिसर में खड़े चार वाहनों में रात के समय आग लग गई। जिनमें चार पहिया वाहन 3 हैं और 2 पहिया वाहन भी शामिल है। आग लगते ही जनरेटर ऑपरेटर राजीव कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और फायर कर्मियों ने अस्पताल पहुंच कर आग बुझाई, लेकिन तब तक एक बोलेरो और एक पल्सर बाइक जलकर नष्ट हो चुकी थी। जबकि दो सरकारी 4 पहिया वाहनों के टायर जल गए। कार और बाइक के दूर-दूर खड़े होने के बाद भी दोनों वाहनों का एक साथ जलना संदेह के घेरे में है। साजिशन वाहनों को आग लगाने का अंदेशा जाहिर करते हुए पुलिस घटना की पडताल में जुट गई।

वाहनों में आग लगने के मामले में जनरेटर आपरेटर राजीव कुमार ने एक महिला के खिलाफ तहरीर दी है। जनरेटर ऑपरेटर ने सीएमओ को भी पत्र भेज कर घटना से अवगत कराया है। पत्र के माध्यम से उसने बताया कि वाहनों में आग की सूचना पर जब पुलिस अस्पताल पहुंची, तब राधा नाम की एक महिला के आवास के दरवाजे खुले हुए थे।

पुलिस कर्मियों ने आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। फिर पुलिस कर्मी आवास के अंदर पहुंचे तो वहां पेट्रोल वाला जग, पेट्रोल की केन और कपड़ा लिपटा हुआ एक चिमटा रखा दिखाई दिया। जिससे अनुमान है कि किसी खुन्नस में महिला द्वारा वाहनों में आग लगाई गई। उसने यह भी बताया कि पुलिस ने जब उसके घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो कैमरे बन्द मिले।

ये भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी ने देखा आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा, विशेष चश्मे से देखी खगोलीय घटना

ताजा समाचार