जेमिमा रोड्रिगेज को ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए किया गया नामांकित, कॉमनवेल्थ गेम्स में किया था शानदार प्रदर्शन

जेमिमा रोड्रिगेज को ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए किया गया नामांकित, कॉमनवेल्थ गेम्स में किया था शानदार प्रदर्शन

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभावान ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिगेज को ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा के साथ आईसीसी की अगस्त महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित किया गया है। रोड्रिगेज ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 146 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक …

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रतिभावान ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिगेज को ऑस्ट्रलिया की बेथ मूनी और ताहलिया मैक्ग्रा के साथ आईसीसी की अगस्त महिला ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए नामित किया गया है। रोड्रिगेज ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच मैचों में 146 रन बनाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर रहीं।

टूर्नामेंट में रोड्रिगेज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बारबाडोस के खिलाफ आया जहां उन्होंने 46 गेंदों पर 56 रन बनाए। जेमिमा ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 31 गेंदों पर 44 रन की नाबाद पारी खेली और उनके बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत ने चार रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी थी। रोड्रिगेज के साथ प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब के लिये मूनी और मैक्ग्रा को नामांकित किया गया है जो राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा थीं। प्रशांत. शादाब

कनाडा के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम स्पेन के वालेंशिया में 11 से 17 दिसंबर तक होने वाले एफआईएच नेशंस कप में कनाडा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को पूल बी में कनाडा, जापान, दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। यह टूर्नामेंट एफआईएच प्रो लीग के अगले सत्र का क्वालीफायर है। पूल ए में कोरिया, इटली, स्पेन और आयरलैंड हैं। कनाडा के बाद भारत का सामना 12 दिसंबर को जापान से होगा जबकि 14 दिसंबर को उसे दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। हर पूल से दो टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो 16 दिसंबर से खेला जायेगा । फाइनल 17 दिसंबर को होगा। भारतीय महिला टीम 2021 . 22 में प्रो लीग में पदार्पण के साथ तीसरे स्थान पर रही थी। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही और इस साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता।

ये भी पढ़ें : IND vs PAK : अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तानी साजिश का हुआ खुलासा, खालिस्तान से जोड़ा जा रहा था नाम