जम्मू पुलिस ने किया पूर्व मंत्री जतिंदर उर्फ बाबू सिंह को गिरफ्तार, हवाला मामले में चल रहे थे फरार

जम्मू पुलिस ने किया पूर्व मंत्री जतिंदर उर्फ बाबू सिंह को गिरफ्तार, हवाला मामले में चल रहे थे फरार

जम्मू। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से पुलिस ने हवाला मामले में फरार पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू पुलिस ने हवाला मामले में फरार जतिंदर सिंह को कठुआ जिले से आज सुबह को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि जम्मू …

जम्मू। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले से पुलिस ने हवाला मामले में फरार पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू पुलिस ने हवाला मामले में फरार जतिंदर सिंह को कठुआ जिले से आज सुबह को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि जम्मू पुलिस ने 31 मार्च को हवाला मामले से संबंधित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उसके पास से पैसे जब्त किए। इसके साथ ही तीन व्यक्तियों को इस मामले से संबंधित पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था लेकिन तब से बाबू जतिंदर सिंह फरार था। पुलिस ने जम्मू में 6.90 लाख रुपये तक का हवाला धन जब्त किया।

उन्होंने बताया कि चार में से एक आरोपी की पहचान शरीफ शाह के रूप में हुई। उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसे पूर्व मंत्री ने काम सौंपा था। जतिंदर सिंह नेचर-मैनकाइंद फ्रेंडली ग्लोबल पार्टी का चेयरमैन भी था और उसे श्रीनंगर से पैसे का जुगाड़ करना था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शरीफ एक खुफिया व्हाट्सएप ग्रुप का भी एडमिन है।

उन्होंने बताया कि अन्य तीन व्यक्तियों की पहचान जम्मू निवासी गुरदेव सिंह, कठुआ निवासी सिद्धांत शर्मा और जम्मू निवासी शरीफ सरताज के रूप में हुई। सभी को हिरासत में लेकर हवाला मामले में पूछताछ की गयी।

ये भी पढ़ें-

पुड्डुचेरी में बिगड़ रही कानून व्यवस्था- नारायणसामी