Irani Cup : सरफराज खान ने ठोका शतक, शेष भारत ने पहली पारी में बनाई 276 रनों की विशाल बढ़त

Irani Cup : सरफराज खान ने ठोका शतक, शेष भारत ने पहली पारी में बनाई 276 रनों की विशाल बढ़त

राजकोट। शेष भारत ने सरफराज खान (138) के शतक और हनुमा विहारी (82) एवं सौरभ कुमार (55) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रविवार को 374 रन बनाकर पहली पारी में 276 रनों की बढ़त हासिल की। शेष भारत ने दूसरे दिन का खेल 205/3 से आगे बढ़ाया। हनुमा विहारी अपना …

राजकोट। शेष भारत ने सरफराज खान (138) के शतक और हनुमा विहारी (82) एवं सौरभ कुमार (55) के अर्द्धशतकों की बदौलत ईरानी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन रविवार को 374 रन बनाकर पहली पारी में 276 रनों की बढ़त हासिल की। शेष भारत ने दूसरे दिन का खेल 205/3 से आगे बढ़ाया।

हनुमा विहारी अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 184 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के के साथ 82 रन बनाकर आउट हो गये। पहले दिन अपना शतक पूरा कर चुके सरफराज ने दूसरे दिन 13 रन जोड़े और 138 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्होंने 178 गेंदों की अपनी पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये। दोनों बल्लेबाजों का विकेट चिराग जानी (58/2) ने लिया।

श्रीकर भरत (12) के आउट होने के बाद जयंत यादव और सौरभ कुमार ने मोर्चा संभालते हुए सातवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। जयंत ने 96 गेंदों पर छह चौकों सहित 36 रन बनाए जबकि सौरभ ने 78 गेंदों पर 10 चौके लगाकर 55 रन की पारी खेली। चेतन सकारिया (93/5) ने सौराष्ट्र के लिये अनुशासन के साथ गेंदबाजी करते हुए भरत के बाद जयंत और सौरभ का भी विकेट लिया। मुकेश कुमार (11) ने उमरान मलिक के साथ नौवें विकेट के लिये 27 रन जोड़े लेकिन वह भी सकारिया की धारदार गेंदबाजी का शिकार हुए। कुलदीप सेन (01) के रनआउट के साथ शेष भारत की पारी 374 रन पर समाप्त हुई जबकि उमरान 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। जयदेव उनडकट ने सौराष्ट्र के लिये दो विकेट निकाले।

ये भी पढ़ें : Indonesia Football Match Tragedy : भगदड़ मचने से कब-कब हुए बड़े हादसे, पेरू में ओलंपिक मुकाबले में 320 लोगों ने गंवाई थी जान