IND vs ZIM ODI Series : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, चाहर-कुलदीप की वापसी…ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

IND vs ZIM ODI Series : भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, चाहर-कुलदीप की वापसी…ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हरारे। भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल सर्जरी और कोविड-19 से उबरने के दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एंट्री …

हरारे। भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने गुरुवार को यहां पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। राहुल सर्जरी और कोविड-19 से उबरने के दो महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर की एंट्री हुई है। वह चोट के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। दीपक के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। कुलदीप यादव को भी टीम में शामिल किया गया है।

पहले वनडे में भारत की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

जिम्बाब्वे: ताडीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, वेस्ली माधीवरी, रेगिस चकाबावा, रियान बर्ल, लुक जोंग्वी, ब्रैड इवांस, विक्टर नियोची, रिचर्ड एनगारावा।

उम्मीद है हम बेहतर करेंगे-केएल राहुल
वहीं केएल राहुल ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा नजर आ रहा है। पिच पर थोड़ी नमी है। पहले गेंदबाजी करने और शुरुआती एक घंटे का इस्तेमाल करने का अच्छा मौका मिला है। उम्मीद है हम बेहतर करेंगे। जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकबावा ने कहा, ‘हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ही चुनते। हालांकि यह विकेट अच्छा दिख रहा है और पूरे दिन ऐसा ही रह सकता है।

ये भी पढ़ें : विराट कोहली ने 14 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल डेब्यू, जानें कैसा रहा था प्रदर्शन?