चोरी या खो जाए फोन, तो तुरंत करें ये जरूरी काम, सेफ रहेगा डेटा और पैसा

चोरी या खो जाए फोन, तो तुरंत करें ये जरूरी काम, सेफ रहेगा डेटा और पैसा

नई दिल्ली। CEIR (Central Equipment Identity Register) एक आधिकारिक वेबसाइट है जिसे टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मोबाइल फोन चोरी को हतोत्साहित करने और मोबाइल फोन मालिकों को अपने खोए/चोरी मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करने में मदद करने के लिए लॉन्च किया है। आप वेबसाइट – www.ceir.gov.in – पर जा सकते हैं और अपने खोए …

नई दिल्ली। CEIR (Central Equipment Identity Register) एक आधिकारिक वेबसाइट है जिसे टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने मोबाइल फोन चोरी को हतोत्साहित करने और मोबाइल फोन मालिकों को अपने खोए/चोरी मोबाइल फोन को ब्लॉक या अनब्लॉक करने में मदद करने के लिए लॉन्च किया है। आप वेबसाइट – www.ceir.gov.in – पर जा सकते हैं और अपने खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन आपको एक FIR दर्ज करनी होगी और कुछ दस्तावेज और विवरण जैसे मोबाइल का बिल, पुलिस कंप्लेंट नंबर और उस स्थान की जानकारी प्रदान करनी होगी जहां आपने अपना फोन खोया था। एक बार जब आप फॉर्म जमा कर देते हैं, तो आपके खोए हुए फोन को ब्लॉक करने के आपके आवेदन को स्वीकार कर लिया जाएगा।

यदि आप एंड्रॉइड फोन का उपयोग करते हैं, तो www.google.com/android/find पर जाएं और अपनी Google आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। फिर आपको अपना फोन डिटेल और स्थान दिखाया जाएगा। अब सेट अप सिक्योर एंड इरेज ऑप्शन चुनें और अपने सभी खोए हुए / चोरी हुए फोन डेटा को रिमोटली डिलीट करें।

दूसरी ओर, iPhone उपयोगकर्ता www.icloud.com/find/ पर जा सकते हैं और अपने Apple ID और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं। आपको अपने ऐप्पल डिवाइसेस की लिस्ट दिखाई जाएगी, यहां से वह फोन चुनें जिसका डेटा आप इरेज करना चाहते हैं और फिर इरेज पर टैप करें। लेकिन अगर आपको फोन नंबर या मैसेज दर्ज करने के लिए कहा जाता है, तो आप इंडिकेट कर सकते हैं कि डिवाइस खो गया है या आपसे कैसे संपर्क किया जाए। ऐसा करने से डिवाइस की लॉक स्क्रीन पर नंबर और मैसेज दिखाई देते हैं।

यदि आपका खोया/चोरी हुआ आईफोन ऑफलाइन है, तो अगली बार ऑनलाइन होने पर रिमोट इरेज़ हो जाएगा। लेकिन, यदि आप डिवाइस को इरेज करने से पहले ढूंढ लेते हैं, तो इस रिक्वेस्ट को रद्द भी कर सकते हैं।

SIM कार्ड तुरंत ब्लॉक कराएं
जब आपका फोन खो जाए/चोरी हो जाए तो एक और महत्वपूर्ण काम सिम कार्ड को ब्लॉक करना है, ताकि कोई भी आपके नंबर का दुरुपयोग न कर सके। उसके लिए, आपको अपनी FIR कंप्लेंट की एक कॉपी के साथ आपको अपने टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाना होगा।

ये भी पढ़ें : Facebook के 10 लाख Users के आईडी-पासवर्ड चोरी, खुद को कैसे सेफ रखें?

ताजा समाचार

बरेली: विभिन्न संगठनों ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad: तकनीकी कमी के चलते सार्थी वेबसाइट बंद, पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम प्रभावित...लोग लौट रहे वापस
एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त
Sunil Chhetri Retirement : दोस्त विराट कोहली ने कहा- संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं सुनील छेत्री 
'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण
World Hypertension Day: ब्लड प्रेशर को सही से नापें, लंबा जीवन जीने के लिए अपनायें यह उपाय