होटल लेवाना अग्निकांड : जांच समिति ने विशेषज्ञों के साथ की तफ्तीश

अमृत विचार, लखनऊ। होटल लेवाना पर अब खाकी का कड़ा पहरा है। पूरा परिसर पुलिस छावनी सरीखा दिखाई पड़ रहा है। मदनमोहन मालवीय मार्ग स्थित लेवाना होटल में अग्निकांड की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। दो सदस्यीय जांच समिति में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दल-बल के साथ घटनास्थल …

अमृत विचार, लखनऊ। होटल लेवाना पर अब खाकी का कड़ा पहरा है। पूरा परिसर पुलिस छावनी सरीखा दिखाई पड़ रहा है। मदनमोहन मालवीय मार्ग स्थित लेवाना होटल में अग्निकांड की जांच दूसरे दिन भी जारी रही। दो सदस्यीय जांच समिति में पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर और मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दल-बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। टीम ने हर स्तर से विशेषज्ञों की मदद लेकर तफ्तीश के बिंदुओं पर सलाह-मशविरा किया। मंगलवार सुबह पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर अग्निशमन विभाग व फारेंसिक एक्सपर्टों के साथ लेवाना सुईट्स होटल पहुंचे।

होटल के ग्राउंड प्लोर से लेकर किचेन तक जायजा लिया। फायर उपकरणों के अलावा एनओसी दिए जाने के बाबत बिंदुओं पर जांच पड़ताल की है। वहीं फारेंसिक एक्सपर्टों ने कारणों के पता लगाने के प्रयास किए। इतना ही नहीं साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। डीआईडी अग्निशमन आकाश कुलहरि फिर घटना के दूसरे दिन लेवाना सुईट्स होटल पहुंचे। करीब आधे घंटे होटल के चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल की। डीआईजी आकाश कुलहरि ने बताया कि होटल का जायजा लेने के बाद महत्वपूर्ण बिंदुओं की पहचान की गई है। हादसे के बाद अग्निशमन विभाग पर उठ रहे सवालों पर कोई जबाव नहीं दिए।

लेवाना सूईट्स होटल अग्निकांड में चार लोगों की मौत सूचना के बाद सोमवार को सीएम योगी व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अन्य प्रदेश व देश के नेताओं ने संवेदना व्यक्त की थी। सीएम व डिप्टी सीएम ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की थी। साथ ही शासन स्तर से दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने बताया कि होटल का जायजा लिया गया है। घटना के हर पहलुओं की जांच पड़ताल चल रही है। जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

देर रात हिरासत में लिए गए थे आरोपी

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर शाम पुलिस ने होटल मालिक के बेटे व मैनेजर समेत तीनों को हिरासत में लिया था। पूछताछ शुरू की थी। देररात तक अधिकारियों ने पत्ते नहीं खोले थे। मंगलवार सुबह गुपचुप तरीके से सीजीएम कोर्ट में तीनों को पेश किया। उसे 14 दिन के लिए जेल भेजा गया है। एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

इसलिए होटल मालिक व मैनेजर जिम्मेदार

होटल में मालिक, मैनेजर व उनके सहयोगियों ने जानबूझकर अग्नि सुरक्षा के कोई व्यवस्था नहीं की थी। बिजली व्यवस्था अत्यंत अनियमित थी। होटल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी जिससे धुंआ बाहर निकल सके। असुरक्षित तरीके से तमाम सिलेंडर रखे हुए थे। खिड़कियों में मोटे-मोटे लोहे के ग्रिल लगाए गए थे। इससे खिड़की बाहर खुल सकी और न ही कोई आपात स्थिति में निकल पाया।

भीषण आग से दहशत में आ गए थे स्थानीय

होटल के आसपास घरों व प्लैटों में आग फैलने की संभावनाएं थी। आग बुझने तक लोग दहशत में थे। राहत बचाव में बड़े पैमाने पर कर्मियों को लगाया गया। तब जाकर हालात पर काबू मिल सका है। इतना ही नहीं अग्निकांड में बुरी तरह झुलसे सात लोग जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- होटल लेवाना अग्निकांड : होटल मालिक और जीएम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

ताजा समाचार

केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है
Chandu Champion Trailer : कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, हाथों में बंदूक लिए फायरिंग करते नजर आए अभिनेता
दिल्ली: AAP का प्रदर्शन आज, BJP मुख्यालय के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा...ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
रामपुर : बंगला आजाद खां पर रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची भगदड़
चौथी बार संसद में विश्वास मत हासिल करेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल, जानिए क्या बोले?
Amethi Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के मतदान में स्मृति और केएल शर्मा को देनी होगी अग्नि परीक्षा