ये है IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जानिए कौन-कौन खिलाड़ी हुए शामिल?

ये है IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, जानिए कौन-कौन खिलाड़ी हुए शामिल?

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सीजन का खिताब जीत लिया। पूरे सीजन के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। जहां जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल …

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सीजन का खिताब जीत लिया। पूरे सीजन के दौरान सभी टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। जहां जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने क्रमश: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर कब्जा किया। वहीं तिलक वर्मा, उमरान मलिक जैसे खिलाड़ी भी छाए रहे।

IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

हार्दिक पांड्या (कप्तान)
गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में कप्तान हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा। हार्दिक कप्तानी के साथ ही बैटिंग एवं बॉलिंग में छाए रहे। हार्दिक ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। हार्दिक ने कुल आठ विकेट झटके।

जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। बटलर ने 17 मैचों में 57.53 की औसत से 863 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा। बटलर ने इस दौरान चार शतक और 4 अर्धशतक जड़ा।

केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में कुल 15 मुकाबलों में 51.33 की औसत एवं 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले। राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे।

लियाम लिविंगस्टोन
आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंग्स्टोन ने शानदार खेल दिखाया। लिविंगस्टोन ने कुल 14 मैच खेलकर 437 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। लिविंगस्टोन के बल्ले से कुल 34 छक्के जड़े। लिविंगस्टोन ने 6 विकेट भी चटकाए।

डेविड मिलर
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने गुजरात टाइटन्स के लिए पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। डेविड मिलर ने 16 मैचों में 68.71 की औसत से 481 रन बनाए। आईपीएल 2022 में मिलर ने दो अर्धशतक जड़े, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्वालिफायर मैच में खेली गई 68 रनों की पारी भी शामिल है।

दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2022 में फिनिशर का रोल बखूबी अदा किया। कार्तिक ने 16 मैचों में 55.00 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए। वह 16 पारियों में से 10 मौकों पर नाबाद रहे। इस सीजन में नाबाद 66 रन कार्तिक का बेस्ट स्कोर रहा।

वानिंदु हसारंगा
श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसारंगा ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। हसारंगा ने 16 मैचों में 16.53 की औसत से 26 विकेट चटकाए। आईपीएल के 15वें सीजन में हसारंग राजस्थान के युजवेंद्र चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

उमरान मलिक
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने शानदार बॉलिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए 14 मैचों में कुल 22 विकेट झटके। इस दौरान उमरान का स्ट्राइक रेट 13.40 एवं इकोनॉमी रेट 9.03 का रहा। उमरान ने अपनी रफ्तार वाली गेंदों से काफी सुर्खियां बटोरीं. उमरान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है।

युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स के लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) झटके। चहल ने 17 मैचों में 19.51 की शानदार औसत से 27 विकेट चटकाए. आईपीएल 2022 में चहल हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।

मोहम्मद शमी
गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत में मोहम्मद शमी का भी रोल काफी अहम रहा। शमी ने पूरे टूर्नामेंट्स के दौरान टीम को अहम मौकों पर सफलताएं दिलाईं। शमी ने 16 मैच खेलकर 24.40 के एवरेज से कुल 20 विकेट हासिल किए। वह गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

जसप्रीत बुमराह
आईपीएल के 15वें सीजन में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 14 मैचों में 25.53 के एवरेज से कुल 15 विकेट चटकाए। बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर पांच विकेट रहा, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हासिल किया था।

ये भी पढ़ें : Gujarat Titans IPL 2022 Champion : चैंपियन गुजरात टाइटन्स को सीएम भूपेंद्र पटेल ने किया सम्मानित, हार्दिक पांड्या को मिला खास तोहफा

 

ताजा समाचार