हरदोई: छुट्टी न मिलने पर महिला कांस्टेबल ने थाने में काटा हंगामा, जानें फिर क्या हुआ?

हरदोई: छुट्टी न मिलने पर महिला कांस्टेबल ने थाने में काटा हंगामा, जानें फिर क्या हुआ?

हरदोई। अचानक मां की तबियत खराब होने की खबर सुनते ही महिला कांस्टेबिल ने छुट्टी के लिए अर्ज़ी दी। लेकिन जब उसे छुट्टी नहीं दी गई, तो वह चिल्लाते हुए रोने लगी। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद करते हुए खाकी को पसीने-पसीने कर दिया। इस बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार का …

हरदोई। अचानक मां की तबियत खराब होने की खबर सुनते ही महिला कांस्टेबिल ने छुट्टी के लिए अर्ज़ी दी। लेकिन जब उसे छुट्टी नहीं दी गई, तो वह चिल्लाते हुए रोने लगी। इसके बाद उसने खुद को कमरे में बंद करते हुए खाकी को पसीने-पसीने कर दिया। इस बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बताते है कि महिला कांस्टेबिल अंजलि बघौली थाने में तैनात है। शनिवार को मां की तबीयत खराब होने खबर सुनते ही अंजलि बेचैन हो उठी। उसने एसएचओ सोमपाल गंगवार को सात दिन की छुट्टी की अर्ज़ी दी।इस पर एसएचओ श्री गंगवार ने बोर्ड परीक्षा का हवाला देते हुए कहा कि तीन दिन से ऊपर छुट्टी नहीं दी जा सकती है।

उन्होंने महिला कांस्टेबिल को डांट-डपट भी दिया था। इसी से नाराज हुई अंजलि पहले तो वही रोने-चिल्लाने लगी। इसके बाद अपने कमरे में जाकर वहां अंदर से दरवाज़ा बंद कर लिया। इस तरह होता देख थाने में हड़कंप जैसा मच गया। सभी लोग कमरें का दरवाज़ा खुलाने लगे। इस आपा-धापी में कांस्टेबिल देखकर सनी के पैर में चोट भी लग गई।

इस बीच वहां मौजूद फरियादी भौचक रह गए। इस बारे में बघौली एसएचओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि महिला कांस्टेबिल सोमवार से 7 दिन की छुट्टी मांग रही थी।शनिवार से ही छुट्टी देने को कहा जिस पर दबाव बनाने के लिए वह रोते बिलखते हुए कमरे में चली गई। उन्होंने आगे कहा कि अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: गोबर व गोमूत्र खरीदकर गोवंशों को बचाने का काम करेगा गोरक्षक सेवा ट्रस्ट, जल्द जारी होगा हेल्पलाइन नंबर