हरदोई : दुलदुल और अग्गासी अलम के जुलूस में शामिल हुए हुसैनी

हरदोई : दुलदुल और अग्गासी अलम के जुलूस में शामिल हुए हुसैनी

हरदोई, अमृत विचार । आठ मोहर्रम को बावन कस्बे में बरसों बरस पुराने दुलदुल और अग्गासी अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान वहां अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। इमाम हुसैन की शहादत की गवाही देने वाली दुलदुल (घोड़े) को अपनी मन्नत के मुताबिक खूब दुलारा। बावन कस्बे के तारीखी इमामबाड़े में आठ मोहर्रम को …

हरदोई, अमृत विचार । आठ मोहर्रम को बावन कस्बे में बरसों बरस पुराने दुलदुल और अग्गासी अलम का जुलूस निकाला गया। इस दौरान वहां अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। इमाम हुसैन की शहादत की गवाही देने वाली दुलदुल (घोड़े) को अपनी मन्नत के मुताबिक खूब दुलारा।

बावन कस्बे के तारीखी इमामबाड़े में आठ मोहर्रम को दुलदुल और अग्गासी अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने दुलदुल को अपनी अकीदत का नज़राना पेश किया। दुल्हन की सजाई गई दुलदुल को खूब दुलारा गया। जुलूस के दौरान हुसैनियों ने जंज़ीरों का मातम करते हुए ज़मीन को लाल कर दिया। बता दें दुलदुल उस घोड़े का नाम था जिसने इमाम हुसैन के शहीद हो जाने के बाद उनका खून अपने माथे पर लगा कर इमाम हुसैन के घराने को उनकी शहादत की खबर दी थी। दुलदुल की उस वफादारी को आज भी याद किया जाता है।

जुलूस में सीओ हरपालपुर विनोद कुमार दुबे,एसएचओ लोनार विनोद कुमार यादव, बावन चौकी प्रभारी रजनीश त्रिपाठी,हेड कांस्टेबिल विनोद यादव, प्रफुल्ल यादव, मनदीप सिंह, अशोक कुमार और राहुल रतन पूरे दिन मुस्तैद रहे।

यह भी पढ़ें –रायबरेली : कार्यशाला में दिमागी बीमारियों की दी गई जानकारी