हरदोई: पुरानी रंजिश के चलते धोखे से की गई हत्या, शराब बता कर पिलाया सैनिटाइजर

हरदोई: पुरानी रंजिश के चलते धोखे से की गई हत्या, शराब बता कर पिलाया सैनिटाइजर

हरदोई। खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बता कर जहरीला सेनिटाइज़र पिला दिया गया। जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई। …

हरदोई। खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बता कर जहरीला सेनिटाइज़र पिला दिया गया। जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताते है कि बघौली थाने के जरेरा निवासी 50 वर्षीय अनिल तिवारी बेटा सालिगराम तिवारी और इसी गांव का 48 साल देशराज बेटा रामभरोसे बुधवार को खेत पर काम कर रहे थे। वही पर गांव का पप्पू बेटा रामरक्षा भी मौजूद था। बताया गया है कि पप्पू ने अनिल और देशराज को आवाज़ दे कर किसी बहाने से अपने पास बुलाया। कुछ देर हुई बातचीत के बाद पप्पू ने दोनों के सामने कोल्डड्रिंक की बोतल रखते हुए उसमें शराब होने की बात कही। पप्पू के कहने के मुताबिक अनिल व देशराज ने बोतल गटक ली।

इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां पर अनिल व देशराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अनिल तिवारी के इकलौते बेटे संजीव तिवारी का आरोप है कि पप्पू ने पुरानी रंजिश के चलते धोखे से ज़हर दे कर उसके पिता की हत्या कर दी। अनिल की सात बेटियां और एक बेटा है। जबकि देशराज के तीन बेटे और एक बेटी है।

इधर कुछ लोगों का कहना है कि अनिल और देशराज की मौत होने की खबर सुनते ही पप्पू गांव से कहीं फरार हो गया है। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसे तहरीर नहीं मिली है। मामला काफी संगीन है। गहराई से जांच-पड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें-बहराइच: तीन दिन से घर में कैद महिला और बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया

ताजा समाचार

पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला
पीलीभीत: अयोध्यापुरम के वाशिंदे बोले, न ही सीमेंट-बालू का अनुपात और न लेबल ठीक....सरिया भी मानकविहीन
Bareilly News: तकनीकी पेच फंसने से 17 गांवों में रियल टाइम खतौनी तैयार करने की प्रक्रिया लटकी