हरदोई में कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक

हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद स्तर पर की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध मे एक समीक्षा बैठक हुयी। बैठक के दौरान डॉ. पंकज की ओर से कोविड-19 से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सक्रियता के सम्बन्ध मे पावर प्वाइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से समझाया। इसके …
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत जनपद स्तर पर की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध मे एक समीक्षा बैठक हुयी। बैठक के दौरान डॉ. पंकज की ओर से कोविड-19 से सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता और सक्रियता के सम्बन्ध मे पावर प्वाइंट प्रजेन्टेंशन के माध्यम से समझाया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों मे कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के सम्बन्ध मे जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीज को निकटतम कोविड-19 अस्पताल को रिफर किया जायेगा।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि अस्पतालों में मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया समय से पूरी करली जाये। उन्होंने कम टीकाकरण वाले ब्लाकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जतायी और निर्देश दिये कि टीकाकरण की गति बढाने के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जाये।
पढ़ें: रायबरेली: निर्माणाधीन स्कूल के पिलरों का गिरा लिंटर, छात्र और राजगीर घायल
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वंदना त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ. पी. तिवारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
हरदोई: बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 की वापसी की मांग को लेकर बैंककर्मी रहे हड़ताल पर
बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021की वापसी की मांग को लेकर बैंक कर्मियों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन गुरुवार को हरदोई जिले के पीएसयू बैंकों में हड़ताल रही। हड़ताली बैंककर्मी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर इकट्ठे हुये और विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को भी दूसरे दिन हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर हो रही इस बैंक हड़ताल के चलते जिले की एक दर्जन पीएसयू बैंको की करीब 163 बैंक शाखाओं में ताले लटकते रहे। और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें…