आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, एक की मौत, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

उन्नाव/हरदोई। जश्न-ए-आजादी में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौट रहे इनोवा कार सवार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे पर हादसे का शिकार हो गए। कासिमपुर थाने के जाहिदपुर के पास ड्राइवर के झपकी लगने से इनोवा कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप …

उन्नाव/हरदोई। जश्न-ए-आजादी में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौट रहे इनोवा कार सवार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस -वे पर हादसे का शिकार हो गए। कासिमपुर थाने के जाहिदपुर के पास ड्राइवर के झपकी लगने से इनोवा कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यूपीडा रेस्क्यू टीम ने घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया । यहां के चिकित्सकों ने चार की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

बताते हैं कि बिहार के छपरा ज़िले के सोनपुर कस्बा निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद तौहीद पुत्र मोहम्मद फैज़, तौहीद की 14 वर्षीय बहन सानिया,33 वर्षीय इरशाद पुत्र जमील, इरशाद की 30 वर्षीय पत्नी रज़िया बेगम, उसकी 12 वर्षीय पुत्री सोनी,13 वर्षीय पुत्र जुम्मन और 50 वर्षीय साबिरा पत्नी मोहम्मद जमील समेत नौ लोग रविवार को दिल्ली में हुए जश्न -ए-आज़ादी में शामिल होने के बाद इनोवा कार से वापस लौट रहे थे। कार मोहम्मद तौहीद चला रहा था।

इसी बीच आगरा एक्सप्रेस -वे पर कासिमपुर थाने के ज़ाहिदपुर के पास कार चला रहे तौहीद के झपकी लग गई। जिसके चलते कार डिवाइडर से जा टकराई। देर शाम हुए हादसे में सभी कार सवार उसमें बुरी तरह फंस गए। उनकी चीख-पुकार सुन कर यूपीडा की रेस्क्यू टीम दौड़ पड़ी। आनन-फानन में रेस्क्यू टीम ने सभी फंसे हुए लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।

सभी को एम्बुलेंस से ले जा कर उन्हे बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तौहीद,सोनी, जुम्मन और रज़िया बेगम की हालत बिगड़ती देख कर उन्हें रिफर कर दिया गया। बताया गया है कि उनमें से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। हालांकि मरने वालों के बारे में फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

हादसे से बे-खबर रही इलाकाई पुलिस!
हरदोई। दरअसल आगरा एक्सप्रेस-वे पर जहां हादसा हुआ,वह इलाका कासिमपुर थाने का बताया गया है। रविवार को देर रात हुए इस हादसे को लेकर इलाकाई पुलिस पूरी तरह से बे-खबर है। जिस वक्त हादसा हुआ,उस वक्त पेट्रोलिंग कर रही थी। हादसे के तुरंत बाद यूपीडा की रेस्क्यू टीम सभी को बांगरमऊ उठा ले गई। इसी वजह से कासिमपुर पुलिस को इसकी कोई खबर नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज: डबल डेकर स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलटी, 10 घायल, एक की हालत गंभीर

ताजा समाचार

स्वामी प्रसाद के बेटे अशोक कांग्रेस में हुए शामिल! प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर
घरेलू शेयर बाजार में तेजी, विशेष कारोबार के पहले सत्र में सेंसेक्स 42 अंक से अधिक चढ़ा
स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम आवास से बाहर निकाले जाते हुए दिखीं
मुरादाबाद : बुध बाजार के सौदर्यीकरण में कार्यदायी संस्था की लापरवाही से व्यापारियों में नाराजगी
कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला
रामपुर : जिला अस्पताल के टीबी वार्ड की पुरानी इमारत में लगी आग, मची अफरा-तफरी