जन्मदिन विशेष : भगवान कहें या रिकॉर्ड मशीन…सचिन तेंदुलकर के नाम हैं ये कीर्तिमान, जिसे तोड़ पाना नामुमकिन
नई दिल्ली। Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी कि 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड्स है। चलिए हम सचिन के उन रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना …
नई दिल्ली। Happy Birthday Sachin Tendulkar: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आज यानी कि 24 अप्रैल को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम कई रिकॉर्ड्स है। चलिए हम सचिन के उन रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन के बराबर है।
16 साल की उम्र में किया था डेब्यू
सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच से किया था। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट मैच की पहली पारी में सचिन महज 15 रन ही बना पाए। सचिन को आउट करने वाला गेंदबाज थे वकार यूनिस, संयोग से वह भी अपना पहला मैच खेल रहे थे। टेस्ट डेब्यू के एक महीने बाद ही सचिन ने 18 दिसंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ ही गुजरांवाला में अपना वनडे डेब्यू किया था, इस मैच में वह जीरो पर आउट हुए थे। अपने पहले मैच के बाद सचिन तेंदुलकर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे चलकर दुनिया के महानतम बल्लेबाज बने। सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 14-16 नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में खेला था। अपनी आखिरी टेस्ट पारी में सचिन 74 रन बनाकर आउट हुए थे।
सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड्स
सचिन तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 34 हजार 357 रन बनाए। इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगाए है। उन्होंने गेंदबाजी में भी जादू दिखाते हुए 201 विकेट अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेटिंग करियर में भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए रनों का अंबार खड़ा किया।
100 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज
साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जमाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उनका ये रिकॉर्ड जल्द टूटना बहुत मुश्किल है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में उनके बाद 71 शतकों के साथ रिकी पॉन्टिंग दूसरे और 70 शतक के साथ विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं।
सचिन ने 6 वर्ल्ड कप में दिखाया जलवा
सचिन ने क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हैं। सचिन ने कुल 6 वर्ल्ड कप में अपना जलवा दिखाया है। उन्होंने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप खेला और उसके बाद उन्होंने साल 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले। अंत में 2011 में ही सचिन अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहे।
किसी एक स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक रन
बल्लेबाजी क्रम में किसी एक स्थान पर खेलते हुए करियर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने भारतीय टीम के लिए चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 275 पारियों में 54.40 की औसत से 13492 रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक चौके
सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 से अधिक चौके लगाए। यह किसी भी खिलाड़ी द्वारा इस प्रारूप में लगाए गए सबसे अधिक चौके हैं। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 2058 चौके लगाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ जीतने का रिकॉर्ड
सचिन ने अपने वनडे करियर में 15 बार मैन ऑफ द मैच सीरीज का अवॉर्ड जीता। वह कुल 108 सीरीज का हिस्सा रहे थे और इस दौरान इतने अवॉर्ड जीते। यह आज भी इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अधिक ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड है।
वनडे में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने का रिकॉर्ड
तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में 62 बार ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड जीता जो किसी भी क्रिकेटर की तुलना में सबसे अधिक है।
सचिन तेंदुलकर का 24 तारीख से स्पेशल कनेक्शन
सचिन तेंदुलकर का 24 तारीख से कुछ खास कनेक्शन रहा है। साल 1988 में 24 फरवरी के दिन सचिन ने अपने बचपन के यार विनोद कांबली के साथ हैरिस शील्ड के सेमीफाइनल में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 664 रनों की साझेदारी पूरी की थी। उस पार्टनरशिप के दौरान सचिन 326 और कांबली 349 रनों पर नाबाद रहे थे। फिर 24 नवंबर 1989 को सचिन ने 16 साल की उम्र में अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी (59 रन) बनाई थी। साल 1995 में 24 मई को सचिन तेंदुलकर और अंजलि शादी के बंधन में बंधे थे। यही नहीं 24 फरवरी 2010 को सचिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्वालियर वनडे में दोहरा शतक भी जड़ा था।
एक नजर…
- सचिन के पिता रमेश तेंदुलकर संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे, इसलिए उनका नाम सचिन रखा गया।
- सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ स्कूल क्रिकेट में ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था। दोनों ने शारदाश्रम स्कूल के लिए खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए 664 रन जोड़े थे।
- सचिन तेंदुलकर जब 14 साल के थे तब सुनील गावस्कर ने अपने पैड की एक जोड़ी उन्हें गिफ्ट में दी थी। ये पैड बाद में चोरी हो गए थे जबकि सचिन अंडर-15 नेशनल कैंप में थे।
- सचिन पहली बार सौरव गांगुली से इंदौर के अंडर-15 नेशनल कैंप में मिले थे।
- सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन, डेनिस लिली ने उन्हें MRF पेस फाउंडेशन से लौटा दिया था।
- 1990 में 17 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे से लौटते समय सचिन पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुंबई एयरपोर्ट पर मिले थे। सचिन ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी। सचिन के ससुर सात बार के नेशनल ब्रिज चैंपियन हैं।
- सचिन की बेटी ‘सारा’ का नाम सचिन की कप्तान में जीता गया पहला टूर्नामेंट- 1997 में ‘सहारा’ कप के नाम पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें : Sachin Tendulkar Birthday : सचिन तेंदुलकर का आज 49वां जन्मदिन, खेल जगत ने दी शुभकामनाएं