हल्द्वानी: नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने 17 पदक झटके

हल्द्वानी: नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने 17 पदक झटके

हल्द्वानी, उत्तराखंड।  विगत 24 मार्च से 27 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय क्रॉसमिंटन संगठन द्वारा नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में कई प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इन मैचों का आयोजन अखिल भारतीय क्रॉसमिंटन संगठन उत्तर प्रदेश के उप सचिव फांउडेशन के चेयरमैन बिलाल …

हल्द्वानी, उत्तराखंड।  विगत 24 मार्च से 27 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के गौड़ इंटरनेशनल स्कूल में अखिल भारतीय क्रॉसमिंटन संगठन द्वारा नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में कई प्रदेश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इन मैचों का आयोजन अखिल भारतीय क्रॉसमिंटन संगठन उत्तर प्रदेश के उप सचिव फांउडेशन के चेयरमैन बिलाल अहमद के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त उप निदेशक गुह मंत्रालय वी. मुथुकुमार मौजूद रहे।

नेशनल क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप में दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और तमिलनाडु से करीब 250 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने कुल 17 पदक जीते है। वही हरियाणा की अंडर-18 टीम ने क्रॉसमिंटन में गोल्ड मेडल जीता जबकि ओपन में रजत मेडल जीता।

इनके अलावा ओपन पुरूष में प्रशांत चौधरी, पियूष कुमार सिंह, अरविंद आनंद और नमित अग्रवाल ने मेडल जीते, जबकि ओपन महिला में सीमा चुघ, अदिति मुखर्जी, राश्तिा और हेमा आर्य ने मेडल जीते। अंडर-40 में कासिफ अली, अरविंद आनंद, दिलीप कुमार, विक्रम दत्त शर्मा ने मेडल जीते, वहीं अंडर-8 बालक वर्ग में गौरव आर्य, प्रनेश, प्रभाव गुप्ता, एसवी इस्वनर्थ ने अपने मेडल जीता। अंडर-10 के बालिका में ख्याना कुमार, नयासा, अर्शी नाथ, आदया आनंद ने मैच जीते, अंडर-10 बालक वर्ग में सांभव सिंह, प्रिंस आर्य, गौरव आर्य, हर्षित ने मेडल जीते, जबकि अंडर-12 बालक वर्ग में अर्पितिम मुखर्जी, लक्ष्य तोमर, शिवाबालाजी, वेदांत, अंडर-15 बालक वर्ग में दिव्यांस शर्मा, रिजूल, आर्यन कॉल, आर्यन बृजेश, अंड-18 बालक वर्ग में प्रतिक तोमर, नमित अग्रवाल, अरूनेन्द्र बहादुर, धवल पटेल ने मेडल जीते। बालिका वर्ग अंडर 12 में खयाना कुमार, ख्याति आनंद, एसजे देशनाश्री, अदविका त्यागी, अंडर-15 में रूद्वाक्षी राठौर, समीक्षा आरके, जनिया सलारिया, रियांस, अंडर -17 बालिका वर्ग में समीक्षा आरके, जानिया सलारिया, अफ्रीन जमल, सम्यूक्था बी ने मेडल जीतकर अपने राज्य का नाम रोशन किया।

सभी विजयी खिलाडिय़ों को संयुक्त उप निदेशक गुह मंत्रालय वी. मुथुकुमार ने सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चेयरपर्सन गौर गुप ऑफ स्कूल मंजू गौड़, आशीष शर्मा, सुचि सिन्हा, बिलाल अहमद, अरविंद आनंद, उत्तराखंड क्रॉसमिंटन एसोशिएसन उप सचिव शिव राम आर्य समेत आयोजक मंडल के कर्मचारी मौजूद रहे।