हल्द्वानी: बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन से गर्भवती की मौत

हल्द्वानी: बंगाली डॉक्टर के इंजेक्शन से गर्भवती की मौत

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेट दर्द से परेशान पांच माह की गर्भवती इलाज के लिए घर के पास स्थित एक बंगाली चिकित्सक के पास पहुंची। कथित चिकित्सक ने पहले दवा दी और आराम न मिलने पर इंजेक्शन लगा दिया। घर पहुंचते ही महिला की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेट दर्द से परेशान पांच माह की गर्भवती इलाज के लिए घर के पास स्थित एक बंगाली चिकित्सक के पास पहुंची। कथित चिकित्सक ने पहले दवा दी और आराम न मिलने पर इंजेक्शन लगा दिया। घर पहुंचते ही महिला की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसे एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिजनों ने अभी मुखानी पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी है।

मूलरूप से मनोना पटपरागंज आंवला अलीगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी महिपाल की चार साल पहले मैसूरगंज कुल्छा साही बरेली उत्तर प्रदेश निवासी अनीता (24) के साथ शादी हुई थी। पिछले कुछ सालों से दंपति यहां गैस गोदाम रोड जीना कालोनी मुखानी में रहता है। सब्जी बेचने वाले महिपाल ने बताया कि उसकी पत्नी अनीता पांच माह के गर्भ से थी। बीते मंगलवार की सुबह अनीता को पेट में दर्द की शिकायत हुई। आरोप है कि दर्द बढ़ने पर महिपाल अनीता को घर के पास स्थित एक कथित बंगाली चिकित्सक के पास ले गया। चिकित्सक ने अनीता का चेकअप किया और खाने के लिए कुछ दवाइयां दीं।

इसके बाद दोनों घर आ गए, लेकिन दवा खाने के बाद भी अनीता को आराम नहीं मिला। बल्कि उसकी तबीयत और बिगड़ गई। हालात ज्यादा बिगड़ने पर महिपाल को पत्नी दोबारा बंगाली चिकित्सक के पास ले गया। महिपाल का कहना है कि चिकित्सक ने अनीता को इंजेक्शन लगा दिया और दोनों घर लौट गए, लेकिन घर लौटते ही अनीता की हालत ज्यादा बिगड़ गई। महिपाल की मानें तो महज दस मिनट के भीतर दर्द से तड़प-तड़प कर अनीता की मौत हो गई।

अनीता को एसटीएच ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मुखानी थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट का कहना है कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।