हल्द्वानी: जनपद में मौसम का मिजाज बदला, बारिश और बर्फबारी के आसार

हल्द्वानी,अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को नैनीताल जनपद में दिखाई दिया। इसके चलते दोपहर बाद हल्द्वानी समेत नैनीताल जनपद हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार को भी कुमाऊं में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, गुरुवार को उत्तरकाशी में कुछ मौसम स्टेशनों में बर्फबारी …

हल्द्वानी,अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को नैनीताल जनपद में दिखाई दिया। इसके चलते दोपहर बाद हल्द्वानी समेत नैनीताल जनपद हल्की बूंदाबांदी हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार को भी कुमाऊं में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, गुरुवार को उत्तरकाशी में कुछ मौसम स्टेशनों में बर्फबारी देखने को मिली है।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बीते दो फरवरी से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके बाद से गढ़वाल में मौसम में बदलाव देखने को मिला। बुधवार को भी गढ़वाल के कुछ मौसम स्टेशनों में हल्की बारिश हुई। वहीं, बुधवार रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर कुमाऊं में देखने को मिलेगा। ऐसे में गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर में एक-दो बार ही सूर्य देव के दर्शन हुए। दोपहर बाद नैनीताल जिले समेत कुमाऊं भर में कुछ मौसम स्टेशनों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। निदेशक सिंह ने बताया कि गुरुवार को नैनीताल और मुक्तेश्वर में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

अबकी बार शीतकाल में 71 प्रतिशत कम बरसे मेघ
इस बार शीतकाल में प्रदेश में बारिश बेहद कम हुई है। पांच वर्ष में पहली बार अक्टूबर से जनवरी तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 71 फीसद कम रहा है। उच्च हिमालय को छोड़ दें तो प्रदेश में पांच जनवरी के बाद से हिमपात भी नहीं हुआ है।