ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह निलंबित, जानें पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी कथित अनियमितता में सिंह की की जांच करेंगी। उल्लेखनीय …

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रबंधक दिगंबर सिंह को भूमि आवंटन में कथित अनियमितता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच की सिफारिश की गई है। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। बयान के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ऋतु महेश्वरी कथित अनियमितता में सिंह की की जांच करेंगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी संविदा पर तैनात रहे दो प्रबंधकों को बर्खास्त किया गया था। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में फैसले की जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित भूमि के साक्षेप में किसानों को ‘आबादी विस्तार भूखंडों’ के आवंटन के लिए कृषको की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक समिति बनी है जिसने 25 जुलाई 2022 को हुई बैठक में 26 प्रकरणों में से केवल छह प्रकरणों को सही पाया और बाकी पर अगली बैठक पर विचार करने का फैसला किया। विज्ञप्ति के मुताबिक दिगंबर ने अनुमोदित छह मामलो में से चार में आवंटन पत्र जारी करने के साथ 17 अन्य किसानों को भी 28 जुलाई से एक अगस्त के बीच आरक्षण आवंटन पत्र जारी कर दिया जबकि इनके मामलों की मंजूरी समिति ने नहीं दी थी।

ये भी पढ़ें- ‘यूपी रेरा’ के आदेशों का अनुपालन नहीं करने वाले 13 बिल्डरों पर 1.39 करोड़ का जुर्माना

 

 


ताजा समाचार

ऐश्वर्या राय का हाथ फैक्चर, फिर भी काले 'गाउन' में 'रेड कार्पेट' पर बिखेरा जलवा...मां का सहारा बनीं आराध्या
Unnao Weather News: 41 डिग्री तापमान में आसमान से बरस रही आग...मौसम वैज्ञानिक की सलाह- जरूरी काम पर ही घर से निकले
बरेली: भीम आर्मी ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad Fire: कानपुर से किराने व मेडिकल का सामान लेकर आई DCM में लगी आग...दमकल ने पाया काबू
बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार, सपा और कांग्रेस पर लगाया हिंदू-मुसलमान करने का आरोप, वोट जेहाद के नाम पर राहुल-अखिलेश को घेरा
Lok Sabha Election 2024: औरैया में दिन-रात की शिफ्ट में EVM की निगरानी कर रहे सपा के नेता...13 मई के बाद मंडी समिति में रखी गई