गोरखपुर: बीयर शॉप पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर: बीयर शॉप पर फायरिंग करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। शाहपुर के कौआबाग बीयर शॉप पर रविवार की रात फायरिंग करने के तीन आरोपियों नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा, निखिल शर्मा, और राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर रेलवे अंडर पास के पास से पकड़ा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रामगढ़ताल इलाके …

गोरखपुर। शाहपुर के कौआबाग बीयर शॉप पर रविवार की रात फायरिंग करने के तीन आरोपियों नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की मिश्रा, निखिल शर्मा, और राजन तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को मुखबिर की सूचना पर रेलवे अंडर पास के पास से पकड़ा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रामगढ़ताल इलाके के फुलवरिया निवासी मनोरमा देवी का शाहपुर के कौआबाग में बीयर की लाइसेंसी दुकान है। वहां गुलरिहा के सेमरहा निवासी अशोक सिंह सेल्समैन का काम करते है।

रविवार की रात अशोक दुकान पर थे। तभी नवनीत मिश्रा वहां आया और उधार बीयर मांगने लगा। जिसके बाद अशोक ने पुराना उधार 240 रूपये मांगा।अशोक की मांग पर नवनीत पुराना उधार चुकाकर फिर से उधार में बीयर मांगने लगा। जसके बाद अशोक ने बीयर देने से मना कर दिया। इस दौरान नवनीत और उसके साथियों ने अशोक को टारगेट कर तीन राउंड गोली फायर किया और फरार हो गए।

अशोक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एक मुंगेरमेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक एयर पिस्टल और कुछ मोबाइल भी बरामद किया है। नवनीत पर पहले से गैंगेस्टर, हत्या, बलवा, हत्या के प्रयास सहित छह अभियोग शाहपुर थाने में पंजीकृत हैं। वहीं राजन तिवारी पर गैंगेस्टर और हत्या के प्रयास, हत्या सहित 12 केस बड़हलगंज और कैंपियरगंज, संतकबीर नगर के महुली सहित अन्य थाने में दर्ज हैं।साथ ही निखिल शर्मा पर दो केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: मुठभेड़ के बाद अंतरजनपदीय लुटेरे गिरोह के 9 अपराधी गिरफ्तार