गोंडा: HDFC बैंक में लगी आग, ATM मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

गोंडा: HDFC बैंक में लगी आग, ATM मशीन समेत लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

गोंडा। करनैलगंज स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में गुरुवार की सुबह बैंक खुलते ही शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन समेत बैंक का फर्नीचर व तमाम कागजात जलकर स्वाहा हो गए। सूचना …

गोंडा। करनैलगंज स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में गुरुवार की सुबह बैंक खुलते ही शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में आकर बैंक के बगल लगी एटीएम मशीन समेत बैंक का फर्नीचर व तमाम कागजात जलकर स्वाहा हो गए। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग में लाखों का रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।

गोंडा लखनऊ मार्ग पर करनैलगंज कस्बे में एचडीएफसी बैंक की शाखा है। गुरुवार को जब सुबह बैंक कर्मी बैंक खोल रहे थे तभी शार्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई। बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इसके पहले ही आग ने जोर पकड़ लिया और बगल में लगे एटीएम बूथ समेत आग ने पूरे कैंपस को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायरकर्मी पहुंचे तब तक बैंक का एटीएम बूथ व मशीन जलकर राख हो चुकी थी। मशीन के भीतर कितना कैश था इसका पता अभिलेखों के मिलान के बाद चल सकेगा। इस आग की चपेट में आकर बैंक के भीतर रखे अभिलेख व फर्नीचर जलकर स्वाहा हो गया। बैंक कर्मियों के मुताबिक इस आग से लाखों रुपये के नुकसान होने का अनुमान है।

आग से मची रही अफरातफरी

करनैलगंज के जिस कांप्लेक्स में एचडीएफसी बैंक की शाखा है ठीक इसी के बगल बैंक आफ इंडिया व बैंक आफ बड़ौदा की भी ब्रांच हैं। इसके अलावा अन्य कई व्यापारिक प्रतिष्ठानभी इस काम्प्लैक्स में हैं। गुरुवार को जब एचडीएफसी बैंक में आग लगी तो वहां अफरातफरी मच गई।फायर कर्मियों ने करीब घंटे भर की मेहनत के बाद आग को बुझाने में सफल रही लेकिन इस दौरान इन प्रतिष्ठानों के कर्मियों की सांसे अटकी रहीं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख