किचन में खाना बनाते वक्त Skin Burn होने पर अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, मिलेगी जलन से राहत

किचन में खाना बनाते वक्त Skin Burn होने पर अपनाएं यह घरेलू नुस्खे, मिलेगी जलन से राहत

किचन में खाना बनाना तो रोज का काम है ऐसे में फिर कई लोग खाना बनाते समय जल जाते हैं। क्योंकि किचन एक ऐसी जगह है जहां आपको गैस, गर्म बर्तन, खौलते हुए पानी और उबलती हुई चीजों का सीधे तौर पर सामना करना पड़ता है। कभी कभी हम किचन में काम करते वक्त काफी …

किचन में खाना बनाना तो रोज का काम है ऐसे में फिर कई लोग खाना बनाते समय जल जाते हैं। क्योंकि किचन एक ऐसी जगह है जहां आपको गैस, गर्म बर्तन, खौलते हुए पानी और उबलती हुई चीजों का सीधे तौर पर सामना करना पड़ता है। कभी कभी हम किचन में काम करते वक्त काफी जल्दी में होते हैं और जल्दबाजी में स्किन बर्न हो जाती हैं। तो ऐसे तत्काल कुछ घरेलु उपाय के जरिए इलाज कर सकते हैं जिससे की बर्न जगह की जलन के कम किया जा सकता हैं।
हल्दी का लेप और पानी

हल्दी को जले हुए स्थान पर लगाकर सूखने दें। जब यह सूख जाए, तो इसे धोकर दोबारा हल्दी लगाएं। ऐसा बार-बार करने से दर्द में आराम मिलता है। आप जले हुए हिस्से पर तुरंत हल्दी का पानी लगा सकते हैं। इससे आपकी जलन कम होती है और आपका दर्द भी कम होता है।एनीमिया की शिकार महिलाओं के लिए दमदार इलाज है ये घरेलु चीजे आत्याधिक लाभदायक जरुर देखे - Sabkuchgyan

केला

केले का गूदा जले हुए भाग पर लगाने से जलन मिटती है व फफोले नहीं पड़ते हैं।Aloe Vera Hair Mask: Benefits, DIY Recipes, and How to Use

एलोवेरा

एलोवेरा के पल्प को जले हुए स्थान पर लगाने से तुरंत आराम मिलता है, आप पानी से उस हिस्से को धोने के बाद एलोवेरा के गूदे को उस हिस्से पर लगा सकते हैं। जलने पर एलोवेरा काफी ज्यादा फायदेमंद होता है।Colgate se chehra kaise gora kare - चुटकियों में चेहरे पर निखार चाहिए क्रीम नहीं टूथपेस्ट लगाएं - Navbharat Times

टूथपेस्ट

जले हुए स्थान पर टूथपेस्ट लगाकर उसे सूखने दें इसे जले हुए भाग पर लगाने से जलन मिटती है व फफोले नहीं पड़ते हैं।

शहद से बने प्राकृतिक फेस पैक - honey face packs in hindi - दा इंडियन वायर

शहद

शहद के साथ लौंग पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से ज़ख़्म नहीं बन पाता और ये जलन को भी मिटाता है. शहद में एंटीबॉयोटिक गुण होते हैं जो जलने पर आपको काफी फायदा होता है। शहद का इस्तेमाल करने से घाव से बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं।

Glowing Skin With Potato Face Pack - फेयरनेस क्रीम नहीं, आलू से बढ़ती है सुंदरता, यकीन न हो तो ट्राई करके देखिए - Amar Ujala Hindi News Live

आलू का लेप

आलू को कूट-पीसकर उसकी लुगदी जले भाग पर लेप करने से तुरंत जलन शांत होती है।

गेहूँ के आटे के घोल की रोटी , roti by wheat flour batter, - YouTube

आटा का घोल लगाये

जले हुए जगह पर आटा को पानी में घोल ले और इस घोल को जले हुए स्थान पर लगाये इससे जलन कम होगी और फफोले नहीं पड़ेगे। यह क्रिया तब तक करें जब तक जलन खात्म हो जाये।

पढ़ें-जामुन में मौजूद होते हैं पोषक तत्व, खाने से मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे