ED ने की एबीजी शिपयार्ड की 2747.69 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी खंगाले

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऋण धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड की 2747.69 करोड़ रुपये की संपत्ति और बैंक जमा जब्त कर ली है। ईडी ने आज यहां बताया कि जब्त की गयी संपत्तियों में डॉकयार्ड, कृषि भूमि, व्यावसायिक संपत्तियां और बैंक जमा शामिल है। कंपनी का कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मनी लाँड्रिंग …

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऋण धोखाधड़ी मामले में एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड की 2747.69 करोड़ रुपये की संपत्ति और बैंक जमा जब्त कर ली है।

ईडी ने आज यहां बताया कि जब्त की गयी संपत्तियों में डॉकयार्ड, कृषि भूमि, व्यावसायिक संपत्तियां और बैंक जमा शामिल है। कंपनी का कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी मनी लाँड्रिंग से जुड़ा हुआ है और इसी मामले में यह जब्ती की गयी है।

कंपनी के सूरत और दहेज में स्थित शिपयार्ड के साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र में स्थित कृषि भूमि, प्लॉट, कई व्यावसायिक एवं आवासीय परिसर के साथ ही कंपनी के बैंक खाते भी जब्त किये गये हैं। कंपनी के साथ ही उसके समूह में शामिल कंपनियों की संपत्तियां भी इसमें शामिल है।

ये भी पढ़ें- भारी डिस्काउंट के साथ अमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल कल से शुरू, मौका ना गवाएं