कनाडा के​​​​​​​ भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़, भारतीय उच्चायुक्त ने जताई नाराजगी…बताया हेट क्राइम

कनाडा के​​​​​​​ भगवद गीता पार्क में तोड़फोड़, भारतीय उच्चायुक्त ने जताई नाराजगी…बताया हेट क्राइम

ओटावा। कनाडा के ब्राम्प्टन शहर के श्री ‘भगवद गीता’ पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। भारत ने श्री ‘भगवद गीता’ पार्क में तोड़फोड़ की निंदा की है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इसे हेट क्राइम बताते हुए जांच की मांग भी की। ब्राम्प्टन शहर के इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क के नाम …

ओटावा। कनाडा के ब्राम्प्टन शहर के श्री ‘भगवद गीता’ पार्क में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। भारत ने श्री ‘भगवद गीता’ पार्क में तोड़फोड़ की निंदा की है। कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने इसे हेट क्राइम बताते हुए जांच की मांग भी की। ब्राम्प्टन शहर के इस पार्क को पहले ट्रॉयर्स पार्क के नाम से जाना जाता था। बाद में इसका नाम बदलकर श्री भगवद गीता पार्क कर दिया गया और 28 सितंबर को अनावरण किया गया। रविवार को उपद्रवियों ने पार्क का साइन बोर्ड तोड़ दिया था। ब्रैम्पटन शहर के मेयर पैट्रिक ब्राउन ने भी घटना की पुष्टि की है। ब्राउन ने घटना की निंदा करते कहा- हम जीरो टॉलरेंस का रवैया अपनाएंगे। पुलिस आगे की जांच करेगी। हम जल्द से जल्द साइन को ठीक करने के लिए काम कर रहे है।

भारत ने की पार्क में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा

ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा कि हम ब्रैम्पटन में श्री भगवद गीता पार्क में हेट क्राइम की निंदा करते हैं। साथ ही कनाडा के अधिकारियों और पुलिस से जांच करने और अपराधियों खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं। कनाडा भारतीय मूल के 16 लाख लोगों और नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) का घर है। इस साल यहां दो हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है।

किसी तरह की तोड़फोड़ का कोई निशान नहीं

वहीं इस मामले पर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि श्री भगवत गीता पार्क में स्थाई साइनबोर्ड अभी तैयार ही नहीं हुआ है। पार्क में किसी तरह की तोड़फोड़ का कोई निशान नहीं मिला है।

हाल ही में जारी हुई थी एडवाइजरी

कनाडा में भारतीयों के साथ बढ़ते हेट क्राइम को लेकर सरकार ने हाल ही में एडवाइजरी जारी की थी। भारत सरकार की ओर से हेट क्राइम को लेकर एडवाइजरी जारी किए जाने के महज 10 दिन बाद ही कनाडा के ब्राम्पटन शहर स्थित श्री भवगवद गीता पार्क में तोड़फोड़ की घटना हुई है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि कनाडा में हेट क्राइम, सांप्रदायिक हिंसा और भारत विरोधी गतिविधियों में तेजी आई है। ऐसे में भारतीय नागरिकों और कनाडा की यात्रा करने वाले भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और सतर्क रहें।

14 जुलाई 2022 को महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई

कनाडा के ओन्टेरियो राज्य में कुछ लोगों ने रिचमंड हिल में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी थी। कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन ने यॉर्क रीजनल पुलिस के हवाले से बताया कि योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू के विष्णु मंदिर में लगी प्रतिमा को तोड़ा गया था।

15 सितंबर 2022 को हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

कनाडा के टोरंटो में स्‍वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ हुई थी। यहां अज्ञात लोगों ने मंदिर की दीवारों को नुकसान पहुंचाया और खालिस्तान जिंदाबाद जैसी भारत विरोधी बातें लिख दी थीं।

ये भी पढ़ें : कांगो में पाकिस्तानी संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक की हत्या, पाक सेना दी जानकारी

ताजा समाचार

बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा सुनिश्चित किया जाएगा: CM केजरीवाल