Deepika Padukone Photos: Cannes Film Festival में दिखा मस्तानी का रेट्रो लुक, गोल्डन ब्लैक साड़ी में कमाल लगीं एक्ट्रेस

Deepika Padukone Photos: Cannes Film Festival में दिखा मस्तानी का रेट्रो लुक, गोल्डन ब्लैक साड़ी में कमाल लगीं एक्ट्रेस

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका कान्स में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं। बीते दिनों दीपिका का पहला लुक वायरल हुआ था। वहीं अब हाल ही दीपिका की नई साड़ी में तस्वीरें सामने आईं हैं। जो फैन्स को बेहद पसंद आ …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। दीपिका कान्स में बतौर जूरी मेंबर शामिल हुई हैं।

बीते दिनों दीपिका का पहला लुक वायरल हुआ था। वहीं अब हाल ही दीपिका की नई साड़ी में तस्वीरें सामने आईं हैं। जो फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

अब तक उनके दो लुक सामने आ चुके हैं। रेट्रो लुक के बाद दीपिका ने कान्स फेस्टिवल की जूरी के साथ रेड कारपेट पर वॉक किया। इस दौरान दीपिका ने अपने लुक को इंडियन टच दिया।

एक्ट्रेस ने साड़ी लुक को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए इसे ड्रामेटिक टच दिया। दीपिका ने फंकी हेयरबन को गोल्डन हेडबैंड के साथ हाईलाइट किया। ड्रामेटिक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, chandelier ईयरिंग्स, रिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

दीपिका की खूबसूरती में सीक्वेन साड़ी ने चार चांद लगाए। एक्ट्रेस के लुक में सबसे बड़ा हाईलाइट था उनका अल्ट्रा बोल्ड आईमेकअप। कान्स फेस्टिवल के पहले दिन दीपिका हैड टू टो सब्यासाची के आउटफिट, एक्सेसरीज में नजर आईं।

दीपिका की ये फोटोज़ ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं। विदेश में एक्ट्रेस का इंडियन लुक देख लोग दीपिका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

पढ़ें- Taimur ने नैनी के हाथ से Jeh को जबरदस्ती खींचा, कुछ इस तरह भाई को संभालते दिखे छोटे नवाब

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग