देबीना बनर्जी की हुई गोद भराई, ट्रेडिशनल बंगाली लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें फोटो

मुंबई। आज-कल इंडस्ट्री में काफी एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी फेज से गुरज रही हैं। इसी लिस्ट में ‘मॉमी टू बी’ देबीना बनर्जी भी अपनी ये जर्नी एंजॉय कर रही हैं। 24 मार्च को एक्ट्रेस की गोद भराई हुई। देबीना ने अपनी गोद भराई में ट्रेडिशनल बंगाली लुक कैरी किया है। एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई की क्यूट …
मुंबई। आज-कल इंडस्ट्री में काफी एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी फेज से गुरज रही हैं। इसी लिस्ट में ‘मॉमी टू बी’ देबीना बनर्जी भी अपनी ये जर्नी एंजॉय कर रही हैं। 24 मार्च को एक्ट्रेस की गोद भराई हुई। देबीना ने अपनी गोद भराई में ट्रेडिशनल बंगाली लुक कैरी किया है।
एक्ट्रेस ने अपनी गोद भराई की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टा पर शेयर की हैं।
देबीना की गोद भराई का फंक्शन इंटीमेट सेरेमनी में हुआ था।
एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में काफी प्यारी लग रही हैं।
उन्होंने इस फंक्शन के लिए मैरून आउटफिट चुना।
देबीना के ट्रेडिशनल जूलरी, बिंदी, सिंदूर, चूड़े , रेड लिपस्टिक, विंग आईलाइनर के साथ लाइट मेकअप किया है।
एक्ट्रेस ने हेयरबन के साथ अपने इस लुक को पूरा किया।
देबीना ने अपने इस लुक का एक लॉन्ग शॉट भी शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप साफ नजर आता है।
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देबीना ने बताया कि मैं अपने बेबी शावर में बंगाली ज्यादा लगना चाहती थी हालांकि अंत में बिहारी ज्यादा लगी। या शायद ज्यादा नॉर्थ इंडियन।
पढ़ें-बुल्गारिया में हजारों लोग यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे