Covid New Variant: ओमीक्रोन को लेकर मिजोरम सतर्क, जारी करेगा नए दिशानिर्देश

Covid New Variant: ओमीक्रोन को लेकर मिजोरम सतर्क, जारी करेगा नए दिशानिर्देश

आइजोल। मिजोरम सरकार कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को फैलने से रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जल्द ही जारी कर सकती है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रबंधन संबधी राज्य स्तरीय विशेषज्ञ दल ने विदेश से आने वाले लोगों की जांच करने और उन पर नजर रखने को लेकर सरकार …

आइजोल। मिजोरम सरकार कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को फैलने से रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जल्द ही जारी कर सकती है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 प्रबंधन संबधी राज्य स्तरीय विशेषज्ञ दल ने विदेश से आने वाले लोगों की जांच करने और उन पर नजर रखने को लेकर सरकार को दिशानिर्देशों का मसौदा सौंपा है।

विशेषज्ञ दल में शामिल अधिकारी ने बताया कि नए दिशानिर्देशों में ऐसे यात्रियों के वास्ते, कोविड-19 से निपटने के लिए उचित व्यवहार पर सुझाव भी शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए स्वरूप के संबंध में अभी अध्ययन किया जा रहा है और इसकी प्रकृति का पूरी तरह पता चलने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा।

उन्होंने कहा, ”ऐसा माना जा रहा है कि ओमीक्रोन स्वरूप, डेल्टा स्वरूप से भी अधिक संक्रामक है, क्योंकि यह तेजी से उत्परिवर्तित हो सकता है।” मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 275 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,450 हो गई। राज्य में अभी तक 501 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।

भारत में बृहस्पतिवार को ‘ओमीक्रोन’ के पहले मामले सामने आए थे। कर्नाटक में दो लोग इससे संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। स्थानीय व्यक्ति एक चिकित्सक है और उसने हाल ही में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। दोनों लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

इसे भी पढ़ें…

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 358 रहा