आगरा में सीएम योगी ने ताज हेरिटेज वॉक और फ्री वाई-फाई सहित अन्य सुविधाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन

आगरा में सीएम योगी ने ताज हेरिटेज वॉक और फ्री वाई-फाई सहित अन्य सुविधाओं का किया वर्चुअल उद्घाटन

आगरा। बुधवार से फ्री वाई-फाई और हेरिटेज वॉक सहित स्मार्ट सिटी की तमाम स्मार्ट सुविधाओं की शुरुआत हो गयी है। योगी ने मंगलवार को इन सुविधाओं की वर्चुअल शुरुआत की। इसके अंतर्गत ताजमहल के निकट हेरिटेज वॉक स्थल का उद्घाटन किया गया। साथ ही शहर के दस चौराहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी शुरू …

आगरा। बुधवार से फ्री वाई-फाई और हेरिटेज वॉक सहित स्मार्ट सिटी की तमाम स्मार्ट सुविधाओं की शुरुआत हो गयी है। योगी ने मंगलवार को इन सुविधाओं की वर्चुअल शुरुआत की। इसके अंतर्गत ताजमहल के निकट हेरिटेज वॉक स्थल का उद्घाटन किया गया। साथ ही शहर के दस चौराहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा भी शुरू हो गयी है।

जबकि शहर को प्रदूषण से मुक्त कराने के लिये योगी ने नगर निगम की कूड़ा निस्तारण योजना के तहत कुबेरपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े से बिजली बनाने वाले 15 मेगावाट के संयंत्र का शिलान्यास भी किया। इसके अलावा आगरा में आज से सिटी बस सेवा के लिए पांच इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की भी शुरुआत हो गयी।

आगरा-मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के तहत करीब सौ बसों का संचालन दोनों शहरों के बीच किया जाना है। पहले चरण में शुरु की गयी पांच ई बसें आगरा और मथुरा को जोड़ेंगी। इसके अलावा आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ताजमहल के पूर्वी गेट से दक्षिणी गेट होते हुए पश्चिमी गेट तक तीन करोड़ रुपये की लागत से हेरिटेज वॉक स्थल बनाया गया है।

नगर आयुक्‍त निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि हेरिटेज वॉक में लोग ताजमहल के आसपास चहल कदमी करते समय सैलानी आगरा के लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लेते हुये यहां के इतिहास, व्यवसाय, और परंपराओं को नजदीक से जान सकेंगे। इसकी झलक जीवंत चित्रण से उकेरी गई है। ताज हेरिटेज वॉक की लंबाई तीन किमी किमी है।

इसके अलावा शहर के दस प्रमुख चौराहों पर उपलब्ध करायी गयी फ्री वाई फाई सेवा का लाभ कोई व्यक्ति रोजाना आधा घंटे तक ले सकेगा। अधिक समय सुविधा चाहने वालों को भुगतान करना होगा। नगर आयुक्‍त ने बताया कि जिन दस चौराहों पर यह सेवा शुरु हुयी है उनमें ताजमहल, सदर बाजार, बिजलीघर चौराहा, वाटरवर्क्स चौराहा, भगवान टाकीज चौराहा, संजय प्लेस, टीपी नगर, शाहगंज, कमलानगर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वाईफाई हॉट स्पॉट का दायरा 100 मीटर का होगा। हर 500 मीटर पर लोगों को एक वाईफाई कनेक्शन मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति हर महीने 15 जीबी डेटा इस्तेमाल कर सकेगा। प्रतिदिन अधिकतम 1.5 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा। इसकी स्पीड 50 से 200 एमबीपीएस की होगी। एक हॉट स्पॉट पर 250 से 400 लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो सकेंगे।

पढ़ें- भड़काऊ बयान देने का मामला: पुणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को हिरासत में लिया

ताजा समाचार

बरेली: विभिन्न संगठनों ने उठाया चौकीदार को पीटने का मुद्दा, होमगार्डों के खिलाफ SSP से कार्रवाई की मांग 
Farrukhabad: तकनीकी कमी के चलते सार्थी वेबसाइट बंद, पूरे प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनने का काम प्रभावित...लोग लौट रहे वापस
एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त
Sunil Chhetri Retirement : दोस्त विराट कोहली ने कहा- संन्यास के फैसले से संतुष्ट हैं सुनील छेत्री 
'बोलने के बजाय आरोपी विभव के साथ ‘बेशर्मी’ से घूम रहे हैं केजरीवाल', मालीवाल केस पर बोलीं सीतारमण
World Hypertension Day: ब्लड प्रेशर को सही से नापें, लंबा जीवन जीने के लिए अपनायें यह उपाय