सीएम योगी ने प्रदेश के जेलों को लेकर बनाया नया प्लान, भीड़ कम करने के लिए दिए यह निर्देश

सीएम योगी ने प्रदेश के जेलों को लेकर बनाया नया प्लान, भीड़ कम करने के लिए दिए यह निर्देश

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने राज्य के जेलों में कैदियों की क्षमता से ज्यादा संख्या की परेशानी से निपटने के लिए नई जेल बनाने के साथ-साथ पुरानी जेलों में नये बैरक बनाने के आदेश दिए हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष गृह, कारागार, होमगार्ड, सचिवालय प्रशासन और …

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी ने राज्य के जेलों में कैदियों की क्षमता से ज्यादा संख्या की परेशानी से निपटने के लिए नई जेल बनाने के साथ-साथ पुरानी जेलों में नये बैरक बनाने के आदेश दिए हैं।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद के समक्ष गृह, कारागार, होमगार्ड, सचिवालय प्रशासन और नियुक्ति एवं कार्मिक विभागों की कार्ययोजना प्रस्तुतिकरण के बाद निर्देश देते हुए कहा कि जेलों में बंदियों की क्षमता से ज्यादा संख्या की समस्या के निदान के लिए पुराने कारागारों में नए बैरक का निर्माण किया जाए।

उन्होंने कहा कि अमरोहा, संभल, शामली और मुजफ्फरनगर में जिला कारागार के निर्माण के लिए जमीन खरीदी जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी, हाथरस, औरेया, हापुड़, चंदौली, भदोही, अमरोहा, सम्भल, कुशीनगर, महोबा में जिला कारागार के निर्माण की कार्यवाही शुरू की जाये।

यूपी में फिलहाल 73 कारागार

बता दें कि इस समय प्रदेश में 73 जेल हैं। जेलों में औसतन 177 बंदी कैद हैं, जबकि राष्ट्रीय औसत 118 का है। सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश में बंदियों की समय-पूर्व रिहाई के संबंध में लागू वर्तमान नीति में संशोधन की जरूरत है। इसे अगले 100 दिनों में कर लिया जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कारागार की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक तकनीक का उपयोग किया जाए। सीएम ने कहा कि सौ दिनों में सात वीडियो कांफ्रेंसिंग इकाईयों का पुनर्स्थापन और कारागार मुख्यालय में मल्टी कांफ्रेंस यूनिट की स्थापना की जाए।

पढ़ें-वाराणसी: मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन