चित्रकूट: जब विधायक ने सीएम योगी से कहा- एनओसी न मिलने से बाधित हैं काम

चित्रकूट: जब विधायक ने सीएम योगी से कहा- एनओसी न मिलने से बाधित हैं काम

चित्रकूट। जब विधायक को ही किसी विभाग से एनओसी मिलने में दिक्कत हो तो फिर विभागों की क्या हालत होगी। ऐसा ही हुआ है। मानिकपुर से अपना दल के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तो उन्होंने शिकायत की कि मानिकपुर क्षेत्र में ज्यादातर इलाका वन विभाग का है और …

चित्रकूट। जब विधायक को ही किसी विभाग से एनओसी मिलने में दिक्कत हो तो फिर विभागों की क्या हालत होगी। ऐसा ही हुआ है। मानिकपुर से अपना दल के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले तो उन्होंने शिकायत की कि मानिकपुर क्षेत्र में ज्यादातर इलाका वन विभाग का है और विभाग से एनओसी लेने में दिक्कत होती है, जिससे निर्माण कार्य बाधित होते हैं।

विधायक ने सीएम को बताया कि मानिकपुर क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा है। इसका अधिकतर भाग वन विभाग के अंतर्गत आता है। नई सड़कों के निर्माण आदि में वन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना पड़ता है। विभागीय लापरवाही के कारण एनओसी विलंब से प्राप्त होती है, जिससे मार्गों का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

विधायक ने बताया कि सीएम जब चित्रकूट दौरे पर आए थे तो उन्होंने अपने संबोधन में सेहरिन गांव में निर्माण को लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान की थी, उसमें भी अभीतक कोई प्रगति नहीं हुई। उन्होंने सीएम से मिलकर यह अनुरोध किया कि वह संबंधित विभाग को इस संबंध में आदेशित करें, जिससे समय से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिल सके और सड़कें बन सकें।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजू श्रीवास्तव का निधन, सीएम योगी ने जताया शोक