राजस्थान के खाटू श्याम मेले में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

राजस्थान के खाटू श्याम मेले में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

लखनऊ। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले में आज सोमवार की सुबह भगदड़ मच गई। इस घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया। फिलहाल इस भगदड़ में घायल सभी …

लखनऊ। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले में आज सोमवार की सुबह भगदड़ मच गई। इस घटना में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस-प्रशासन पहुंचीं और राहत कार्य शुरू करवाया। फिलहाल इस भगदड़ में घायल सभी लोगों को पास के अस्पाल में भर्ती करवाया गया है।

वहीं इस घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गहर दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिख, राजस्थान के सीकर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में आज भगदड़ से हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

दरअसल सुबह 5 बजे मंदिर के प्रवेश द्वार खोलते ही भीड़ का दबाव बढ़ गया, भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों ने धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया। इस अफरा तफरी में तीन महिला श्याम भक्तों की मौत हो गई जबकि कई श्रद्धालु घायल हुए हैं। फिलहल एक महिला की शिनाख्त हो गई है।

यह भी पढ़ें:-रामगोपाल और मुख्यमंत्री योगी की मुलाकात पर पूछा सवाल तो भड़क गये अखिलेश, दिया यह जवाब