छत्तीसगढ़: मां नहीं बन पाने की पति ने दी सजा, फोन पर दिया तीन तलाक

छत्तीसगढ़: मां नहीं बन पाने की पति ने दी सजा, फोन पर दिया तीन तलाक

जशपुर। छत्तीसगढ़ में तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है। दरअसल जशपुर निवासी मुस्लिम महिला मां नहीं बन सकी इसलिए उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित कुनकुरी पुलिस स्टेशन पुलिस में केस दर्ज कर दिया गया है। यह मामला मुस्लिम विवाह अधिनियम …

जशपुर। छत्तीसगढ़ में तीन तलाक का एक नया मामला सामने आया है। दरअसल जशपुर निवासी मुस्लिम महिला मां नहीं बन सकी इसलिए उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। इस मामले में छत्तीसगढ़ के जशपुर स्थित कुनकुरी पुलिस स्टेशन पुलिस में केस दर्ज कर दिया गया है। यह मामला मुस्लिम विवाह अधिनियम के सेक्शन 4 के तहत दर्ज किया गया है।

इस केस के बारे में कुंकुरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ भास्कर शर्मा ने बताया, ‘महिला ने अपने पति द्वारा फोन पर दिए गए तीन तलाक को लेकर शिकायत दर्ज कराई। उसका निकाह (शादी) 2007 में झारखंड के बालुमठ निवासी इश्तियाक आलम  से हुआ था। उसके मां न पाने को लेकर पति और ससुर प्रताड़ित किया करते थे।

एसएचओ ने आगे बताया, ‘कुछ समय के लिए महिला अपने मायके आई थी और पति को फोन कर वापस ले जाने को कहा, लेकिन पति ने उसे फोन पर ही तलाक दे दिया था। हमने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों की रचनात्मकता को देख प्रशंसा की