छत्तीसगढ़: धमतरी में गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए, जलभराव के कारण लिया फैसला

छत्तीसगढ़: धमतरी में गंगरेल बांध के सभी 14 गेट खोले गए, जलभराव के कारण लिया फैसला

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) के सभी 14 गेट आज खोल दिये गए। कल रात से जलग्रहण क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते बांध में 94 प्रतिशत जलभराव होने के बाद जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रशासन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया। अधिकारिक जानकारी के …

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले का रविशंकर जलाशय (गंगरेल बांध) के सभी 14 गेट आज खोल दिये गए। कल रात से जलग्रहण क्षेत्र में हो रही झमाझम बारिश के चलते बांध में 94 प्रतिशत जलभराव होने के बाद जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रशासन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया। अधिकारिक जानकारी के अनुसार दोपहर सवा तीन बजे सभी 14 गेट खोल दिए गए। फिलहाल 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

परिस्थितियों के अनुसार आगे पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। प्रत्येक गेट को 10 सेंटीमीटर खोला गया है। 32 एपीएमसी क्षमता वाले बांध में 30 टीएमसी पानी भर चुका है। गंगरेल बांध से रुद्री बैराज के माध्यम से महानदी में पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही महानदी के किनारे बसे गांवों को जिला प्रशासन द्वारा मुनादी के जरिये अलर्ट कर दिया गया है। लोगों को नदी किनारे और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने के मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता आर के नागरिया, कलेक्टर पीएस एल्मा, महापौर विजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन अभियंता एके पलाड़िया प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वर्ष 2018 में भारी बारिश के बाद गंगरेल बांध के गेट खोले गए थे। इसके बाद चार वर्ष तक बांध में गेट खोलने की नौबत नहीं आयी।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से 13 पुलों में भरा पानी, कई गांवों में यातायात हुआ ठप