बरेली: महिला से ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बरेली, अमृत विचार। महिला से काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है आरोपियों ने महिला से उसका काम कराने के बहाने सात हजार रुपए भी ले लिए और उसका काम भी नहीं कराया।एसएसपी ऑफिस के पास फरियादियों को ठगने …
बरेली, अमृत विचार। महिला से काम कराने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताया जाता है आरोपियों ने महिला से उसका काम कराने के बहाने सात हजार रुपए भी ले लिए और उसका काम भी नहीं कराया।एसएसपी ऑफिस के पास फरियादियों को ठगने वाले घूमते रहते हैं।
एसएसपी ऑफिस में आई एक महिला का आरोप है उसका जमीन को लेकर मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। महिला की उस जमीन पर आरोपियों ने कब्जा कर लिया। महिला 11 जुलाई को एसएसपी ऑफिस में शिकायत लेकर आई। उसे वहां दो व्यक्ति मिले।उन लोगों ने महिला से कहा वह साहब से कहकर तुम्हारा काम करा देंगे।जिस जगह वह रहती है उस जगह का दरोगा भी उनकी जान पहचान का है।
महिला से जमीन से कब्जा हटवाने के नाम पर आरोपियों ने उससे 7 हजार रुपए ठग लिए।महिला ने इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से शिकायत की । एसएसपी के आदेश पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े – बरेली: केशलता इंटरनेशनल स्कूल में लगा फ्री वैक्सीनेशन कैंप, लोगों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा