किसान से सब्सिडी के बदले मांगी घूस, उद्यानिकी अधिकारी गिरफ्तार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक किसान से सब्सिडी का 50 फीसदी हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगने के आरोप …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने एक वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी को किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक किसान से सब्सिडी का 50 फीसदी हिस्सा रिश्वत के रूप में मांगने के आरोप में एसीबी ने रायपुर के वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आठ लाख के इनामी नक्सली समेत नौ ने किया आत्म समर्पण
अधिकारियों के मुताबिक, एक किसान ने एसीबी रायपुर में शिकायत की थी कि उसने ‘हाई वैल्यू टमाटर‘ की खेती करने के लिए राज्य पोषित बाड़ी योजना के अंतर्गत सब्सिडी के वास्ते उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि सब्सिडी राशि पारित करने के एवज में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह गुरुदत्ता ने कुल सब्सिडी की 50 फीसदी राशि रिश्वत के तौर पर मांगी थी।
अधिकारियों के अनुसार, प्रार्थी के खाते में जब सब्सिडी की राशि (दो लाख 66 हजार रुपये) आई, तब सिंह ने उससे 50 फीसदी राशि की मांग की। अधिकारियों ने बताया कि जब सिंह लगातार प्रार्थी से पैसे की मांग करते रहे, तब प्रार्थी ने उनके साथ की गई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया और उसे एसीबी कार्यालय भेज दिया। उन्होंने बताया कि मामले का सत्यापन कराए जाने के बाद एसीबी ने सिंह को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप