भाजपा ने बौखलाहट में ‘आप’ के अहमदाबाद ऑफिस में छापेमारी करवाई: आप

भाजपा ने बौखलाहट में ‘आप’ के अहमदाबाद ऑफिस में छापेमारी करवाई: आप

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत जल्द गुजरात में नंबर एक पार्टी बनने वाली है और इसकी बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात पुलिस से बिना वारंट के ‘आप’ के अहमदाबाद कार्यालय में छापे मारी की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी का ग्राफ …

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत जल्द गुजरात में नंबर एक पार्टी बनने वाली है और इसकी बौखलाहट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात पुलिस से बिना वारंट के ‘आप’ के अहमदाबाद कार्यालय में छापे मारी की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी का ग्राफ गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है। गुजरात में आप दूसरे नंबर की पार्टी है। भाजपा से थोड़ा सा पीछे है और कांग्रेस कहीं नहीं है। अभी गुजरात के चुनाव में ढाई महीने बाकी है। आप बहुत जल्द भाजपा को गुजरात में पीछे छोड़कर नंबर एक की पार्टी बन रही है। यह बात गुजरात की सरकार और भाजपा को दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि जब गुजरात में पार्टी के दफ्तर पर बिना किसी वारंट के रेड की जा सकती है तो एक आम गुजराती के साथ गुजरात पुलिस और गुजरात सरकार क्या करती होगी? गुजरात में किस डर और दहशत के माहौल में गुजराती भाई रहते होंगे। गुजरात के अंदर इस वक्त गुजरात पुलिस का गुंडाराज किस तरह का चल रहा होगा? हम गुजरात के लोगों को अच्छा, भ्रष्टाचार मुक्त और भय मुक्त शासन देने का वादा करते हैं।

आप ने कहा कि जिस तरीके से इस छापा मारा गया और अहमदाबाद पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि हमने इस तरीके की कोई रेड नहीं मारी। इससे एक बात साफ हो जाती है कि भाजपा पूरी तरह से बौखलाई हुई है। पूरे देश के सामने भाजपा की असलियत सामने आ गई है। उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे मारे कुछ नहीं मिला। अब गुजरात के अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के ऑफिस में रेड मारी, लेकिन कुछ नहीं मिला। देशवासी देख रहे हैं कि किस तरीके से आप को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी आरोप भाजपा के ऊपर लगे हैं, उसको बोलते हैं कि यह सच नहीं है।

पूरे देश में विधायकों को खरीदा गया। विधायकों के ऊपर ईडी-सीबीआई का दबाव बनाकर उनको भाजपा में लाया गया। इसके कई उदाहरण हैं। मगर भारतीय जनता पार्टी कहती है कि नहीं ऑपरेशन लोटस नाम की कोई चीज नहीं है। आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को आज चुनौती देते हैं कि अगर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने के लिए तैयार हैं तो हम रेड के सबूत रखेंगे। वह फ़िर भाग न जाएं। हमारे लोग उन पुलिसवालों को जानते हैं जो कल रेड मारने आए थे। उनकी लोकेशन हमारे कार्यालय की ही निकलेगी। हम उस रेड की सारी डिटेल उस रेड में शामिल अधिकारियों सहित अन्य सबूत मीडिया के सामने रखेंगे।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी की मौत, सुरक्षाकर्मी घायल

 

ताजा समाचार

जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन: अब 21 दिन के अंदर देनी होगी जानकारी, कानपुर नगर निगम की ओर से नई व्यवस्था लागू
फिलिप ह्यूज को दसवीं बरसी पर किया गया याद, आंसू नहीं रोक पाए सीन एबॉट...गर्दन पर गेंद लगने से हुई थी मौत
अस्पताल में नहीं खाली बेड, मरीजों को कर रहे रेफर, परेशान हो रहे मरीज
देश के सभी किसानों की बिजली सिंचाई हो माफ, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसान यूनियन का प्रदर्शन
Syed Mushtaq Ali Trophy : उर्व‍िल पटेल ने 28 गेंदों में जड़ा शतक, तोड़ा ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड...IPL ऑक्शन में नहीं मिला कोई खरीददार
नक्सली माओवादी कमांडर छोटू खरवार की हत्या, शव बरामद...15 लाख का था इनाम