बिजनौर: मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म

चांदपुर,अमृत विचार। जंगल से चारा लेकर लौट रही मूक बधिर युवती को घर में खींचकर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपियों में एक मूक बधिर युवक भी शामिल है। मूक बधिर आरोपी को भीड़ ने मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना …
चांदपुर,अमृत विचार। जंगल से चारा लेकर लौट रही मूक बधिर युवती को घर में खींचकर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। आरोपियों में एक मूक बधिर युवक भी शामिल है। मूक बधिर आरोपी को भीड़ ने मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती जन्म से ही बोलने व सुनने में पूरी तरह से असमर्थ है। शुक्रवार की सुबह वह अपने परिजनों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जंगल गई थी। दोपहर के समय वह चारे की गड्डी सिर पर रखकर घर वापस लौट रही थी। रास्ते में खड़े तीन युवकों जिनमें एक युवक मूक बधिर है, ने युवती को जबरन पकड़ लिया तथा उसे घर में ले गये।
आरोप है कि वहां पर तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का भाई भी जंगल से उसी रास्ते से वापस लौट रहा था उसने घेर के बाहर बहन द्वारा लाई गई चारे की गड्डी पड़ी देखी तो शक के आधार पर वह घेर में चला गया। युवती के भाई को आता देख दो युवक वहां से फरार हो गये, जबकि उनके साथी मूक बधिर युवक को अर्द्धनग्न हालत में मौके पर भीड़ ने दबोच लिया।
घर लौटी मूक बधिर युवती ने इशारों से अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। पीड़ित युवती के पिता ने कोतवाली पहुंचकर मूक बधिर युवक मोनू उर्फ गूंगे तथा दो अन्य साथियों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी गूंगा उर्फ मोनू पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मदारीपुर ककराला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
चांदपुर के एक गांव में मूक बधिर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में टीम लगाई गई है। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
-डॉ. धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक