बिजनौर: नदी में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से लापता

बिजनौर: नदी में उतराता मिला युवक का शव, तीन दिनों से लापता

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिनों से घर से लापता युवक का शव मालन नदी में उतराता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर हंमागा किया। फिहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ (21) पुत्र …

बिजनौर, अमृत विचार। तीन दिनों से घर से लापता युवक का शव मालन नदी में उतराता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताकर हंमागा किया। फिहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ (21) पुत्र सुखवीर सिंह तीन दिनों से घर से लापता था। शनिवार रात्रि सौरभ के परिजनों ने शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम रावली के ग्रामीणों ने मालन नदी में युवक का शव उतराता देखा। इस संबंध में उन्होंने मंडावर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। उसकी शिनाख्त कोतवाली शहर के ग्राम बाखरपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई। युवक की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

इस संबंध में कोतवाल रविंद्र कुमार वशिष्ट ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के पिता सुखबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम से सौरभ की तलाश कर रहे थे। रिश्तेदारी में और गांव के आसपास युवक की काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई थी।

ये भी पढ़ें:- बिजनौर: फाटक न खोलने पर रेलवे गेटमैन को पीटा, नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा ने जताया विरोध

ताजा समाचार

कैंसर पीड़ित हिना खान बोलीं- मैं और मजबूत हो गई हूं, अगर मेरा शरीर साथ देगा, तो काम करूंगी 
सुप्रीम कोर्ट ने संभल की शाही जामा मस्जिद कमेटी की याचिका पर जारी किया नोटिस, यूपी सरकार से मांगी स्थिति रिपोर्ट...21 फरवरी को होगी सुनवाई
कड़ाके की ठंड में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीजों को हो रही दिक्कत: दिल के मरीजों में बढ़ रही हार्ट अटैक की समस्या, ऐसे बरतें एहतियात
Kanpur News | सपा विधायक Naseem Solanki से BJP नेता बदतमीजी.. Audio Viral: बोला- जूतों से मारूंगा
Meerut News : मेरठ में पांच लोगों की हत्या, एक ही घर से आज उठेंगे पांच लोगों के जनाजे
आक्रामक और रक्षात्मक खेल के बीच संतुलन बनाने पर प्रत्येक मैच में शतक जड़ सकते हैं ऋषभ पंत : रविचंद्रन अश्विन