बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

पटना: बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होता दिख रहा है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। यह साफ हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गया है। नीतीश करीब शाम 4 बजे राज्यपाल …

पटना: बिहार में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर होता दिख रहा है। जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब बीजेपी का साथ छोड़कर फिर से आरजेडी के साथ जुड़ने की तैयारी में हैं। यह साफ हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन में टूट हो गया है। नीतीश करीब शाम 4 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सकते हैं।

खबरों के अनुसार राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात हो सकती है।

बता दें कि जेडीयू और बीजेपी ने 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। कम सीटें मिलने के बाद भी नीतीश कुमार को बीजेपी ने सीएम बनाया था। तब से ही दोनों दलों के बीच खटपट चली आ रही थी।

ये भी पढ़ें- लालू की लाडली ने दिए संकेत, ‘राजतिलक की करो तैयारी..आ रहे हैं, लालटेन धारी’