CBSE Result 2024: कानपुर में 12वीं में शारदीय मंडल ने शहर में किया टॉप, बोली- कूल माइंड होकर पढ़ाई करना चाहिए
कानपुर में 12वीं में शारदीय मंडल ने टॉप किया
कानपुर, अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को परिणाम घोषित कर दिया। कानपुर में डीपीएस कल्याणपुर 12वीं में शारदीय मंडल ने शहर में टॉप किया। शारदीय मंडल ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।
शारदीय मंडल मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली है। उनके पिता कल्लोल मंडल आईआईटी कानपुर में मैटेरियल साइंड एंड इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर है। जबकि मां अपराजिता विश्वास प्राइवेट टीचर है। शारदीय आईआईटी कैंपस में रहती है। शारदीय ने कहा कि कूल माइंड होकर पढ़ाई करना चाहिए। टेंशन लेने से रिजल्ट खराब होता है।
