Banda News: 17 मई तक बढ़ी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा आवेदन अंतिम तिथि, UP के पांच कृषि विश्वविद्यालय में होनी है संपंन्न

17 मई तक बढ़ी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा आवेदन अंतिम तिथि

Banda News: 17 मई तक बढ़ी यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा आवेदन अंतिम तिथि, UP के पांच कृषि विश्वविद्यालय में होनी है संपंन्न

बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली यूपी कैटेट की प्रवेश परीक्षा को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि को 10 दिन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया है। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई थी। प्रवेश परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी प्रतिभाग करें इसलिए आवेदन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। 

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो.एसके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिक प्रवेश परीक्षा 2024 में आवेदन की तिथि 17 मई तक बढ़ाई गई है। प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालयों क्रमशरू सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय तथा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 से बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया।

आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा अर्हता, शुल्क, सीटों की संख्या एवं अन्य विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना विवरणिका को डाउनलोड कर देख सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आर्हतानुसार आवेदन करके सुविधानुसार परीक्षा केंद्रों का चयन कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट एवं प्रवेश परीक्षा के लिए बनाये गये विशेष वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Banda News: सूखे पड़े तालाबों व नहरों में उड़ रही धूल, कैसे बुझेगी प्यास, पानी के लिए भटक रहे अन्ना मवेशी